Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Mogli Zanziman Ellie : जंगल बुक नहीं, असल ज़िन्दगी का है ये मोगली, जानिए इसकी कहानी

Mogli Zanziman Ellie : जंगल बुक नहीं, असल ज़िन्दगी का है ये मोगली, जानिए इसकी कहानी

नई दिल्ली. जंगल बुक का मोगली अब असल ज़िंदगी में लौट आया है, यह मोगली सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये सालों बाद इंसानी दुनिया में लौटा है, सूट -बूट पहनकर यह स्कूल की ओर रुख कर रहा है. इसके बारे में ‘द सन यूके’ की एक रिपोर्ट में लिखा गया […]

Mogli Zanziman Ellie
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2021 19:03:58 IST

नई दिल्ली. जंगल बुक का मोगली अब असल ज़िंदगी में लौट आया है, यह मोगली सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये सालों बाद इंसानी दुनिया में लौटा है, सूट -बूट पहनकर यह स्कूल की ओर रुख कर रहा है. इसके बारे में ‘द सन यूके’ की एक रिपोर्ट में लिखा गया है.

मोगली की कहानी

‘द सन यूके’ के मुताबिक असल मोगली यानी जंजीमन एली का जन्म सन 1999 में हुआ था, बहुत ही कम आयु में जंजीमन एली माइक्रोसेफली (Microcephaly) बीमारी से पीड़ित हो गया. जिसके चलते उसका उसका चेहरा अजीब सा हो गया और सिर बॉडी के मुकाबले काफी छोटा रह गया. थोड़ा बड़ा होने पर लोग उसके चेहरे का मज़ाक उड़ाने लगे और भद्दा कहने लगे, जिस वजह से जंजीमन एली लोगों से दूर जंगलों में चले गए.

कई सालों तक जंगलों में रहा मोगली अब जाता है स्कूल

माइक्रोसेफली बीमारी से पीड़ित होने के बाद मोगली घर-परिवार से दूर जंगलों में रहने लगा. लम्बे समय से जानवरों के साथ रहने के साथ ही उसकी हरकतें भी इंसानों से बिल्कुल अलग हो गई थी. लेकिन अब ख़बर है की जानवरों के बीच मानवीय समाज से दूर रहने वाला मोगली अब वापस आ गया है. अब वह स्कूल भी जाने लगा है. हालांकि एली को पहले स्कूल भी नहीं जाने दिया जाता था. स्कूल्स का कहना था कि वह एकाग्रता के साथ पढ़ाई नहीं कर पाता है. लेकिन अब तमाम जगहों से आने वाले डोनेशन के चलते मोगली स्कूल आकर पढ़ाई कर पा रहा है. और उसकी बाकी दूसरी ज़रूरतें भी पूरी हो रही है. बता दें कि Afrimax TV ने उनपर डॉक्यूमेंट्री शूट की थी. इसके बाद उन्होंने ही इनके लिए फण्ड रेज़ किया जिससे दोनों माँ बेटे की ज़िन्दगी अच्छे से कट सके.

जंजीमन एली का सभी बनाते थे मज़ाक

जंजीमन एली मां ने बताया कि वो एली के पैदा होने से पहले अपने पांच बच्चों को खो चुकी थी. एली को स्थानीय लोग उसके सर बड़ा होने की वजह से मज़ाक उड़ाते थे. उसे बचपन से ही सुनने और देखने में दिक़्क़त रही जिसके चलते वह कभी ढंग से पढ़-लिख नहीं पाया. इसके अलावा स्थानीय बच्चो का एली का मज़ाक उड़ाना ही मुख्य वजह है की वह अब तक स्कूल नहीं जा पाया था.

यह भी पढ़ें :

UP government renamed Faizabad railway station: योगी सरकार ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदला, अब होगा अयोध्या कैंट

Health Tips in Hindi : 100 साल तक जीने वाले लोगों की सेहत का राज आया सामने

 

Tags