Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Mother-Daughter Duo: सोशल मीडिया फेमस हुई 29 साल की मां और 22 साल की बेटी की जोड़ी, लगती हैं जुड़वा बहनें

Mother-Daughter Duo: सोशल मीडिया फेमस हुई 29 साल की मां और 22 साल की बेटी की जोड़ी, लगती हैं जुड़वा बहनें

नई दिल्ली। अक्सर ये देखने को मिलता है कि कुछ मां-बेटियों (Mother-Daughter Duo) की उम्र में कम फर्क होता है। जिसकी कई वजहें हो सकती हैं। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर धूम मचा रही एक मां-बेटी (Mother-Daughter Duo) के बीच , महज 7 साल का अंतर है। जी हां, 29 साल की सवाना चैपिन […]

Mother-Daughter Duo
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2024 16:33:35 IST

नई दिल्ली। अक्सर ये देखने को मिलता है कि कुछ मां-बेटियों (Mother-Daughter Duo) की उम्र में कम फर्क होता है। जिसकी कई वजहें हो सकती हैं। लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर धूम मचा रही एक मां-बेटी (Mother-Daughter Duo) के बीच , महज 7 साल का अंतर है। जी हां, 29 साल की सवाना चैपिन अपनी 22 साल की बेटी टिजी से उम्र में सिर्फ 7 साल बड़ी हैं। यही नहीं अक्सर लोग इन दोनों को साथ देख कर जुड़वा बहनें भी समझ लेते हैं, क्योंकि ये दोनों दिखने में बहुत काफी मिलती-जुलती हैं। लेकिन सच तो ये है कि सवाना, टिजी की सौतेली मां हैं। टिजी के पिता क्रिस चैपिन (44 साल) से सवाना ने शादी की है। दरअसल, सवाना-क्रिस के ब्यूटी सैलून में हेयरस्टाइलिस्ट की नौकरी के लिए गई थीं और यही से दोनों के बीच, प्यार की शुरूआत हुई। जिसके बाद इन दोनों ने शादी कर ली।

क्रिस- सवाना में 16 साल का फासला

बता दें कि सवाना और क्रिस दोनों ही अपने पिछली शादी से खुश नहीं थे। क्रिस को स्टाइलिस्ट चाहिए था और सवाना ज़ल्दी किसी नए रिश्ते में पड़ने के बारे में सोच भी नहीं रही थीं । मगर आज, उम्र के 16 साल का फासला झेलते हुए दोनों शादीशुदा हैं और उनके प्यारे बच्चे भी साथ हैं। हालांकि, टिजी अपने पिता और उनकी नई पत्नी के बीच के उम्र के अंतर को लेकर थोड़ी घबराई हुई थी। इस बारें में बात करते हुए सवाना ने बताया कि शुरुआत में टिज़ी को ये बिल्कुल पसंद नहीं आया। यहीं नहीं, ऑनलाइन लोगों के तानों और आरोपों का सामना भी सवाना को करना पड़ा। लेकिन इन सब के बाद भी सवाना ने अपनी सौतेली बेटी टिजी से प्यार जताना नहीं छोड़ा।

10 करोड़ रूपए का आधा खाया हुआ सैंडविच, इस शख्स ने दी जानकारी

मां-बेटी (Mother-Daughter Duo) ने शुरू किया कपड़े का ब्रांड

फिलहाल, अब ये दोनों मां-बेटी साथ में टिकटॉक पर डांस वीडियो बनाती हैं, जो कभी-कभार वायरल भी हो जाते हैं। इस बारे में सवाना का कहना है कि अब हम सबसे अच्छे दोस्त हैं और वो मेरी दायां हाथ भी है। दोनों मां-बेटी ने साथ में एक कपड़े का ब्रांड भी शुरू किया है और एक वीडियो में सवाना को हरे रंग का स्वेटर पहने देखा गया, जिस पर ‘स्टेप-मामा’ लिखा हुआ था। इसके साथ ही इस 31 पाउंड की कीमत वाले स्वेटर पर कई कोटेशन भी लिखे हुए हैं। हालांकि, सवाना और टिजी के इस रिश्ते पर काफी विरोध किया जाता है, जिसे ये मां-बेटी की जोड़ी खुशी-खुशी नजरअंदाज कर देती हैं।