Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Noida: बारिश में फ्लैट बना ‘Waterfall View’, लाखों में खरीदे घर का हुआ ऐसा हाल, वीडियो हुआ वायरल

Noida: बारिश में फ्लैट बना ‘Waterfall View’, लाखों में खरीदे घर का हुआ ऐसा हाल, वीडियो हुआ वायरल

नोएडा की एक पॉश सोसाइटी में रहने वाले लोगों के लिए इस बार की बारिश एक बुरा सपना बन गई। फ्यूजन होम्स सोसाइटी के एक फ्लैट में

Noida costly Flat becomes Waterfall View in rain video goes viral
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2024 20:58:41 IST

Viral Video: नोएडा की एक पॉश सोसाइटी में रहने वाले लोगों के लिए इस बार की बारिश एक बुरा सपना बन गई। फ्यूजन होम्स सोसाइटी के एक फ्लैट में पानी की बाढ़ का ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हुए इस वीडियो में फ्लैट की दीवारों से तेज धाराओं में पानी बहता दिख रहा है, जैसे कोई वॉटरफॉल हो।

दीवारों और किचन से बहता पानी

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फ्लैट की दीवारों में बड़ी दरारें हैं, जिनसे पानी तेज धाराओं में निकल रहा है। सबसे खतरनाक बात यह है कि जहां-जहां से पानी निकल रहा है, वहां स्विच बोर्ड भी लगे हुए हैं, जो किसी भी समय एक बड़ा हादसा कर सकते हैं। फ्लैट के किचन की दीवार से भी पानी गिरता दिख रहा है, जिससे घर के लोग बेहद परेशान हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इस वीडियो को @Pravendra_Sikar नाम के यूजर ने X पर शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “पहाड़ों के बीच से इस तरह पानी गिरते तो सबने देखा होगा। लेकिन, आलीशान फ्लैट्स की दीवारों से पानी निकलता नोएडा की सोसायटियों में ही नजर आएगा। फ्यूजन होम्स सोसायटी की पाइपलाइन फटने से एक फ्लैट पानी-पानी हो गया।” इस वीडियो को 48 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं। अधिकांश यूजर्स का मानना है कि यह खराब कंस्ट्रक्शन का नतीजा है और यह बेहद चिंताजनक स्थिति है। एक यूजर ने लिखा, “पानी के पीवीसी पाइप कभी भी अंडर वॉल या अंडरग्राउंड नहीं होने चाहिए, क्योंकि उनमें लीकेज की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “ऐसी स्थिति में सभी को सावधान रहना चाहिए और बिजली से बचाव जरूरी है।” इस स्थिति को देखकर और जानकर आपका क्या कहना है? क्या आप भी कभी ऐसी स्थिति का सामना कर चुके हैं? अपनी राय हमें कमेंट में जरूर बताएं।

 

ये भी पढ़ें: काला रंग देखकर भड़की गोरी मैम, कैब ड्राइवर पर कर डाला पेपर स्प्रे से हमला, देखें वीडियो