Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • अब कभी वापस नहीं होगी धारा-370! बीजेपी के J&K के घोषणा पत्र पर iTV सर्वे में झूम उठे लोग

अब कभी वापस नहीं होगी धारा-370! बीजेपी के J&K के घोषणा पत्र पर iTV सर्वे में झूम उठे लोग

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसमें महिलाओं और युवाओं पर खास ध्यान रखा गया है.

BJP Manifesto for J&amp
inkhbar News
  • Last Updated: September 6, 2024 21:59:46 IST

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसमें महिलाओं और युवाओं पर खास ध्यान रखा गया है. घोषणा पत्र में बीजेपी ने कुल 25 संकल्प लिए हैं. राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद वह इन वादों को पूरा करेगी. घोषणा पत्र में कहा गया है कि भाजपा आतंकवााद और अलगाववााद का पूरी तरह सफाया करके जम्मू-कश्मीर को विकास और प्रगति में देश में सबसे अव्वल बनाएगी, लेकिन इसी बची iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए थे.

Q. बीजेपी के जम्मू कश्मीर के घोषणा पत्र में सबसे अच्छा वादा क्या लगा?

370 की वापसी कभी नहीं- 15.00%
टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा- 24.00%
आतंकवाद का सफाया- 43.00%
कह नहीं सकते- 18.00%

Q. क्या बीजेपी अकेले कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को टक्कर दे पाएगी?

हां- 47.00%
नहीं- 39.00%
कांटे की टक्कर- 12.00%
कह नहीं सकते- 2.00%

Q. जम्मू कश्मीर में 370 पर रोक जारी रहे या 370 वापस आए, आपकी राय?

370 पर रोक जारी रहे- 65.00%
370 वापस आए- 32.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

Q. PoK को वापस भारत में मिलाने के वादे से बीजेपी को फायदा होगा, आपकी राय

फायदा होगा- 44.00%
फायदा नहीं होगा- 20.00%
चुनाव जुमला है- 31.00%
कह नहीं सकते- 5.00%

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक