Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • अब यही देखने को रह गया था पाकिस्तानी में, पायलट ने लटककर साफ किया प्लेन का कांच

अब यही देखने को रह गया था पाकिस्तानी में, पायलट ने लटककर साफ किया प्लेन का कांच

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों का हाल हंस-हंसकर बुरा हो रहा है.

viral video of pakistani pilot
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2024 18:38:53 IST

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों का हाल हंस-हंसकर बुरा हो रहा है. दरअसल यह वीडियो पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का है, जहां एक पायलट प्लेन के कॉकपिट से लटककर कांच पर कपड़ा मारते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट्स करते हुए खूब मौज ले रहे हैं.

पायलट ने साफ किया विंडशील्ड

पाकिस्तान की स्थिति को खुलासा करने वाले इस वीडियो को देखकर हैरानी होना लाजिमी है. वहां के लोग कभी मॉल के ओपनिंग होते ही लूट-पाट मचा देते हैं तो कभी अजीबो-गरीब हरकतें करते नजर आते हैं एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जो पाकिस्तान के एयरलाइन की हालत को दिखा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान में घने काले बादल और बारिश दिखाई दे रही है, जिसके कारण प्लेन की कांच धुंधली हो गई है. इस बीच देखा जा सकता है कि एक पायलट को अपनी कॉकपिट सीट से बाहर निकलकर कैसे खिड़की की सफाई करनी पड़ रही है.

ऐसा पाकिस्तानी ही कर सकते हैं

इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम से शेयर किया गया है जिसे खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो पर भारतीयों के साथ-साथ पाकिस्तानियों ने भी कमेंट्स किए हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान की एयरलाइंस को मुनाफा नहीं हो रहा है इसलिए पायलट को डबल ड्यूटी करनी पड़ रही है. दूसरे यूजर ने लिखा कि शायद पाकिस्तान में पायलट की ट्रेनिंग के दौरान सफाई काम भी सिखाया जाता है.

गणेश उत्सव की तैयारियों से पहले जानें दिन और पूजा की विधि