Inkhabar

बाप रे बाप! यहां बिना कपड़ों के जाते हैं लोग, होते है ये काम

भारत हो या दुनिया का कोई अन्य देश अजब गजब चीजें देखने को मिल ही जाती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां पर बिना कपड़ों के जाते हैं लोग.

entry without clothes
inkhbar News
  • Last Updated: September 2, 2024 21:25:35 IST

नई दिल्ली: इस दुनिया में कई ऐसे चीजें होती हैं जो हैरान कर रख देती है. बस फर्क इतना होता है कि इनके बारे में हर किसी को पता नहीं होता है, लेकिन जब पता चलता है तो जुबान से सबसे पहले बाप रे बाप शब्द निकलता है. भारत हो या दुनिया का कोई अन्य देश अजब गजब चीजें देखने को मिल ही जाती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां पर बिना कपड़ों के जाते हैं लोग. यह सच है. यहां पर कपड़े पहने लोगों को एंट्री नहीं दी जाती है. इतनी ही नहीं यहां प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें भारी की संख्या में लोग शामिल होते है, तो जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.

यहां होती है बिना कपड़ों के एंट्री

दरअसल यह मामला फ्रांस देश का है जहां पर एक मार्सिले म्यूजियम में लोगों को बिना कपड़ों के एंट्री नहीं दी जाती है. वहीं यह म्यूजियम फ्रांस में प्रकृतिवाद की इतिहास को दर्शाता है यानी जो कुछ भी प्राकृतिक है उसे बढ़ावा देना इसका मकसद है. म्यूजियम में लोगों की बिना कपड़ों के एंट्री के पीछे भी यही बड़ी वजह है. यहां मैनेजमेंट का कहना है कि जिस अवस्था में इंसान पैदा होता है वो प्राकृतिक है. इसी वजह से इस म्यूजियम में बिना कपड़ों के ही एंट्री दी जाती है.

की जाती है प्रदर्शनी

दुनियाभर की प्राकृति चीजों को लेकर इस म्यूजियम में एक खास तरह की प्रदर्शनी की जाती है जो तस्वीरों की होती है. ये चित्र पूरी तरह नग्न होते हैं और इस म्यूजियम में लोगों को नग्न अवस्था में इसलिए बुलाया जाता है क्योंकि वह इस प्रदर्शनी से अधिक जुड़ सकें.

गणेश उत्सव की तैयारियों से पहले जानें दिन और पूजा की विधि