Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ओ माय गॉड:1 साल के बच्चे ने इतनी बड़ी सांप को मुंह में चबा डाला, देखिए वीडियो…

ओ माय गॉड:1 साल के बच्चे ने इतनी बड़ी सांप को मुंह में चबा डाला, देखिए वीडियो…

नई दिल्ली: सांप का नाम सुनते हर कोई डर के मारे कांप उठते हैं. जरा सोचिए वहीं सांप अगर सामने आ जाए तो यकीनन किसी की भी हालत खराब हो सकते है.

kid bites snake
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2024 17:31:58 IST

नई दिल्ली: सांप का नाम सुनते हर कोई डर के मारे कांप उठते हैं. जरा सोचिए वहीं सांप अगर सामने आ जाए तो यकीनन किसी की भी हालत खराब हो सकते है. वहीं आपने ऐसे कई मामले सुने होंगे जिनमें सांप के काटने से इंसान की मौत भी हो चुके है, लेकिन क्या आप ये कल्पना कर सकते हैं कि कोई इंसान उल्टा ही सांप को काट ले. यकीनन इस संबंध में भरोसा कर पाना मुश्किल है, लेकिन ये बिलकुल सच है. ये कारनामा एक अबोध बच्चे ने कर दिखाया है. दरअसल 1 साल के बच्चे ने सांप को दांत से काट-काटकर उसकी जान ले ली. वहीं हैरानी की बात यह है कि इससे बच्चे को कुछ नहीं हुआ.

गया की घटना

वहीं इस बच्चे का वीडियो पटना मीम्स नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया गया है, जो सच में हैरान कर देने वाला है, क्योंकि इसमें जो सांप की तस्वीर दिखाई जा रही हैं उसमें सांप आधा कटा हुआ नजर आ रहा है. वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि इस नन्हें से बच्चे ने सांप को काटा है, जिससे सांप की तुरंत मौत हो गई और बच्चा पूरी तरह से ठीक है, मेडिकल टेस्ट के बाद बच्चे को पूर तरह स्वस्थ बताया गया है. बताया जा रहा है कि यह घटना बिहार के गया जिले का है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Patna Memes (@patnamemes__)

बच्चे ने सांप को खिलौना समझा

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद अब तक सात मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग इस बच्चे की हरकत पर ताज्जुब जता रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि ये सामान्य बच्चा नहीं लगता. दूसरे ने लिखा कि बच्चे के लिए वह स्नेक नहीं खिलौना है. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा कि वह बच्चा है और वह अपना मुंह केवल कुछ चबाने के लिए ही खोलता है.

यूपी में 4.87 लाख राज्यकर्मियों को नहीं मिलेगा वेतन, योगी ने लिया बड़ा फैसला!