नई दिल्ली: कई लोगों को खतरों से खेलने की बहुत पुरानी आदत होती है। ऐसे लोग बचपन से ही दुष्ट प्रवृत्ति के होते हैं. ये लोग खतरे को अपना दोस्त मानते हैं और ऐसे-ऐसे काम करते हैं कि लोग उन्हें देखकर अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाते. ऐसा ही एक सीन सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, जिसमें नशे में धुत एक अंकल अपने सिर पर पटाखा रखकर फोड़ते हैं. अब इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इसे चाचा की हिम्मत नहीं बल्कि शराब का चमत्कार बता रहा है जिसने चाचा को इतना साहसी बना दिया है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का सड़क पर अनार बम रख रहा है और उसे लाइटर से जला रहा है. इसी बीच चाचा लड़के के पास पहुंच जाते हैं और वहीं खड़े हो जाते हैं. हालांकि लड़का पटाखा जलाकर वहां से भाग जाता है, लेकिन साहसी चाचा पटाखे के पास खड़े हो जाते हैं और उसे उठाकर अपने सिर पर रख लेते हैं. पटाखा कुछ देर तक जलता है और फिर तेज आवाज के साथ फट जाता है. चाचा को तो कोई परवाह ही नहीं. वे ऐसे रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं मानो ये उनका रोज का काम हो. खैर, जो भी हो, चाचा साहसी व्यक्ति हैं। फिलहाल चाचा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @log.kya.kahenge नाम के पेज से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके थे और हजारों लोगों ने लाइक किया था. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ये अंकल की हिम्मत नहीं बल्कि उनका नशा है. दूसरे ने लिखा- इतनी हिम्मत तो ओल्ड मॉन्क पीने के बाद ही आती है. तीसरे ने लिखा- अंकल अपने समय के पुराने चावल हैं.
Also read….
दिल्ली मेट्रो में Reels बनाने वालों पर DMRC का एक्शन, 1647 लोगों को भरना पड़ा जुर्माना