Inkhabar

280 रुपए में मिल सकता है ₹3.7 करोड़ का आलीशान घर! जानें डिटेल्स

नई दिल्ली : क्यों चौंक गए ना आप भी? दरअसल ये जबरदस्त ऑफर भारत में नहीं बल्कि ब्रिटेन में है जहां पर आप 3.7 करोड़ का आलीशान घर मात्र 280 रुपये में अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल ब्रिटेन के एक व्यक्ति ने घर बेचने कि एक अनोखी तरकीब निकाली. क्या है ये तरकीब आइए […]

One can get a luxurious house of ₹ 3.7 crore for Rs 280
inkhbar News
  • Last Updated: November 7, 2022 20:58:56 IST

नई दिल्ली : क्यों चौंक गए ना आप भी? दरअसल ये जबरदस्त ऑफर भारत में नहीं बल्कि ब्रिटेन में है जहां पर आप 3.7 करोड़ का आलीशान घर मात्र 280 रुपये में अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल ब्रिटेन के एक व्यक्ति ने घर बेचने कि एक अनोखी तरकीब निकाली. क्या है ये तरकीब आइए जानते हैं.

शानदार है घर

दरअसल इस शख्स ने अपने घर को बेचने के लिए एक नया और अनोखा तरीका निकाला. वह चाहता था कि उसका घर कोई भी खरीद सके और ऐसा हुआ भी. उसने लॉटरी निकाली जिसमें से एक लकी विजेता के लिए शानदार घर की पेशकश की। इस घर की असल कीमत 3.7 करोड़ रुपये है. घर की बात करें तो यहां पर आपको 4 बड़े बेडरूम, एक बड़ा किचन, डाइनिंग एरिया, लिविंग रूम और एक मैटेंनेंस यार्ड देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं इस आलीशान घर में स्टाइलिश फर्नीचर और सर्दियों के लिए फायर प्लेस भी उपलब्ध है. इस घर पर लॉटरी लगाने वाले तीन भाई डेनियल, जेसन और विल ट्विनफोर हैं.

मिलेगा ₹188,000 किराया

एक रिपोर्ट की मानें तो इस प्रॉपर्टी की एक और खासियत यह है कि इसे प्रति माह औसतन ₹188,000 के लिए किराए पर भी दिया जा सकता है. दरअसल इन तीन भाईयों को स्टांप ड्यूटी और लीगल फीस जैसे मामलों को पूरा करने के लिए 155,000 टिकटे बेचनी है. यदि 155,000 टिकट नहीं बेची जाती हैं तो विजेता को टिकट रसीद का 70% देने की पेशकश की जाएगी. ये आलीशान घर लंदन के चैथम ट्रेन स्टेशन के नजदीक स्थित है. घर से बाहर निकलने के साथ ही आपको मार्केट भी मिल जाती है. इस घर में सोफे के दो सेट भी हैं साथ ही घर पूरी तरह से हवादार है. इस घर से लंदन विक्टोरिया और लंदन सेंट पैनक्रास का रास्ता महज एक घंटे दूर है.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला