Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पाकिस्तानी डॉक्टर का Video हुआ वायरल, चीन का खोला राज, देंखें वीडियो में

पाकिस्तानी डॉक्टर का Video हुआ वायरल, चीन का खोला राज, देंखें वीडियो में

चीन, जो अपनी संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और आर्थिक प्रगति के लिए जाना जाता है, अब सोशल मीडिया पर एक नए विवाद का केंद्र बन गया है। एक पाकिस्तानी डॉक्टर और सामग्री निर्माता ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपनी चीन यात्रा के दौरान बदबू का अनुभव करने के बारे में बात की। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा हो गया है.

Pakistani doctor's video went viral, China's secret revealed, watch the video
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2025 21:31:19 IST

नई दिल्ली: चीन, जो अपनी संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और आर्थिक प्रगति के लिए जाना जाता है, अब सोशल मीडिया पर एक नए विवाद का केंद्र बन गया है। एक पाकिस्तानी डॉक्टर और सामग्री निर्माता ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपनी चीन यात्रा के दौरान बदबू का अनुभव करने के बारे में बात की। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा हो गया है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करने वाले पाकिस्तानी डॉक्टर फानी ने दावा किया है कि चीन आने के बाद उन्हें दुर्गंध का सामना करना पड़ा. उन्होंने ये भी कहा कि ये बदबू सिर्फ एयरपोर्ट या एक जगह पर नहीं थी, बल्कि चीन के अलग-अलग हिस्सों में ये समस्या बढ़ी. उनके मुताबिक ये गंध इतनी अप्रिय थी कि उन्हें उल्टी जैसा महसूस होने लगा. फानी ने इस अनुभव को बेहद खराब बताया.

बुरी गंध क्यों आती है?

फानी ने ट्विटर पर यह भी सवाल उठाया कि चीन से इतनी बुरी गंध क्यों आती है? और इसके बाद एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी पहली यात्रा का अनुभव शेयर किया. उन्होंने दावा किया कि वह पहली बार दुबई से चीन आए थे और उन्हें तुरंत गंध महसूस हुई, जो यात्रा के दौरान तेज हो गई। फानी के वीडियो ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है. कई लोगों ने इसे चीन का अपमान मानते हुए इसकी आलोचना की. कुछ यूजर्स ने चीन के स्वच्छता और स्वास्थ्य मानकों की सराहना की और कहा कि उन्होंने ऐसी गंध का अनुभव कभी नहीं किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FANI (@tmgfani)

 

लोगों ने किया कमेंट

एक यूजर ने लिखा, “चीन बहुत साफ सुथरा है, यहां के लोगों को भी साफ-सफाई पसंद है. मैंने कभी ऐसी गंध का सामना नहीं किया है.” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं कई सालों से चीन में रह रहा हूं, लेकिन मुझे कभी ऐसी गंध महसूस नहीं हुई. यह सिर्फ झूठ लगता है.” कुछ लोगों ने फानी की आलोचना भी की और कहा कि उन्हें किसी भी देश के बारे में ऐसी नकारात्मक बातें नहीं कहनी चाहिए. एक कमेंट में कहा गया, “भाई, किसी देश के बारे में बुरा मत बोलो. हमें इन चीजों से बचना चाहिए. पश्चिमी देशों को ही ऐसी बात करने दो, वे इस काम में एक्सपर्ट हैं.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में बाबा कांटों पर सोकर कर दिए सबको हैरान, वीडियो देखकर कांप जाएंगी रूह