Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पंडित ने अपनी बेटी की लूटी इज्जत, 6 सालों तक करता रहा शोषण, वीडियो देखकर खौल उठेगा खून

पंडित ने अपनी बेटी की लूटी इज्जत, 6 सालों तक करता रहा शोषण, वीडियो देखकर खौल उठेगा खून

नई दिल्ली: पंडित शब्द बेहद पाक और साफ शब्द होता है. हालांकि हिंदू धर्म में पंडित को बहुत ही मान्यता दी जाती है. वहीं अगर कोई इस पाक साफ ओहदा का गलत इस्तेमाल करें तो आप क्या कहेंगे. जी हां … आज इसी तरह का मामला बिहार से सामने आया है. जहां एक पिता ही […]

Pandit raped his daughter, kept exploiting her for 6 years, your blood will boil after watching the video
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2024 09:04:58 IST

नई दिल्ली: पंडित शब्द बेहद पाक और साफ शब्द होता है. हालांकि हिंदू धर्म में पंडित को बहुत ही मान्यता दी जाती है. वहीं अगर कोई इस पाक साफ ओहदा का गलत इस्तेमाल करें तो आप क्या कहेंगे. जी हां … आज इसी तरह का मामला बिहार से सामने आया है. जहां एक पिता ही अपनी बेटी का इज्जत लूटता रहा.

 

पिता ने लूटी इज्जत

 

बता दें कि यह मामला बिहार के समस्तीपुर जिले का है. जहां एक पिता ने बाप और बेटी के रिश्ते का तार-तार कर दिया. वहीं पिता पेशे से शिक्षक भी है. हालांकि पिता अपनी बेटी के साथ पिछले 6 सालों से दुष्कर्म कर रहा था. हालांकि बेटी ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की, लेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई.

 

 

वीडियो वायरल

 

वीडियो में आप देख सकते है कि एक बाप किस तरह से अपनी ही बेटी को पकड़ रहा है. लड़की अपने आप को बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन पिता उसके साथ जबरदस्ती कर रहा है. वहीं बेटी ने इस पूरी घटना का चुपचाप से वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. जिसके बाद से लोग आग बबूला हो गए. बता दें कि यह वीडियो बीएनएन न्यूज ने अपलोड किया था. जिसके बाद से लोगों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर वायरल करने लगे. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

 

ये भी पढ़ें: हिंदुस्तान… के नारे लगाए, इस नारे में बच्चे भी हैं शामिल, देखकर खौल उठेगा खून