Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पापा की परी! ट्रेन पर चढ़ते ही गर्लफ्रेंड को आई पिता की याद, फिर जो हुआ…

पापा की परी! ट्रेन पर चढ़ते ही गर्लफ्रेंड को आई पिता की याद, फिर जो हुआ…

नई दिल्ली: प्यार करना गुनाह नहीं है, लेकिन परिवार के खिलाफ जाकर ऐसा करना कई बार बुरा हो जाता है. कई बार प्यार में पड़े लड़के-लड़कियों को मार भी दिया जाता है

shameless girl
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2024 16:07:15 IST

नई दिल्ली: प्यार करना गुनाह नहीं है, लेकिन परिवार के खिलाफ जाकर ऐसा करना कई बार बुरा हो जाता है. कई बार प्यार में पड़े लड़के-लड़कियों को मार भी दिया जाता है तो कई बार लड़की के भागने का गम पिता बर्दाश्त नहीं कर पाता और उसकी मौके पर मौत हो जाती है, लेकिन कई बार बच्चों को अपनी गलती का अहसास होता है तो उस गलती को सुधार भी लेते हैं. इसी से जुड़े एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपना घर छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ भागा रही थी. वो जैसे ही रेलवे स्टेशन पहुंचती है तो लड़का ट्रेन में चढ़ने के लिए कहता है, लेकिन तभी लड़की ट्रेन में चढ़ने से इनकार कर देती है. इस दौरान लड़की को वो बात याद आ गई जो उसके पिता अक्सर कहा करते थे, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

लड़की जाने से कर देती है इनकार

वहीं वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर तेजी से एक लड़का और लड़की दौड़ती हुई आती हैं. इस दौरान लड़के के हाथ में छोटा सा बैग है, जबकि लड़की की हाथ में कुछ नहीं है. वो दौड़ते हुए प्लेटफॉर्म पर आते हैं और ट्रेन खड़ी रहती है, लड़का तुरंत ट्रेन में चढ़ जाता है और तुरंत लड़की को हाथ देकर वो बुलाने लगता है. लेकिन लड़के का हाथ छूटते ही लड़की पीछे की तरफ मुड़ जाती हैं. इस दौरान लड़की तय नहीं कर पाती है कि वो ट्रेन में जाए या घर लौट जाए. तभी अचानक उसे अपने पिता की वो बातें याद आने लगती हैं जो बचपन में उसे उसके पिता कहा करते थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tour With Vikas (@tourwithvikas)

दिल से सैल्यूट

इस दौरान उसे यह भी याद आता है, जब वो अपने पापा से कहती थी कि मुझे इतने बड़े प्यार से पाला है तो मुझे अपने से दूर मत करना. तभी लड़की ने खुद के अंदर फैसला कर लिया कि उसे क्या करना है. दूसरी तरफ लड़का बार-बार बुलाता है लेकिन लड़की इनकार कर देती है. वो रोती हुई वापस लौट जाती है, जिसका वीडियो @tourwithvikas नाम से शेयर किया गया है और उसके कैप्शन में लिखा है कि जिसने इतना शानदार वीडियो बनाया है उसे दिल से सैल्यूट.

ये भी पढ़े : अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक