Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • कुत्ते के सामने तोते ने दिखाया अपना भौंकने का जबरदस्त तरीका ! Video वायरल

कुत्ते के सामने तोते ने दिखाया अपना भौंकने का जबरदस्त तरीका ! Video वायरल

Viral Video: नकल करना हर किसी की बात नहीं होती । नकल के लिए अकल और बहादुरी दोनों चाहिए होते है। आपने कभी एग्जाम में नकल की होगी या फिर किसी के एक्सप्रेशंस की या फिर किसी के बॉडी लैंग्वेज की । वही काफी लोग तो मिमिक्री भी करते है जो करना आसान नहीं होता। […]

parrot showed its amazing way of barking in front of the dog
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2024 20:28:38 IST

Viral Video: नकल करना हर किसी की बात नहीं होती । नकल के लिए अकल और बहादुरी दोनों चाहिए होते है। आपने कभी एग्जाम में नकल की होगी या फिर किसी के एक्सप्रेशंस की या फिर किसी के बॉडी लैंग्वेज की । वही काफी लोग तो मिमिक्री भी करते है जो करना आसान नहीं होता।
लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर एक सफेद तोते का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने कुत्ते की नकल करते हुए अपनी शानदार मिमिक्री का प्रदर्शन किया है। यह वीडियो देखकर ऐसा लगता है मानों कुत्ते की बोलती ही बंद हो गई है।

वीडियो आपको हैरान कर देने वाला हो सकता है। एक सफेद तोता जिसने कुत्ते की नकल करते हुए अपने अद्वितीय कलाकारी का प्रदर्शन किया है, वह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि यह तोता कुत्ते की तरह इतने माहिरीन से भौंक रहा है, जैसे कोई अन्य नहीं कर सकता।

देखे वीडियो

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fuckjerry TV (@fuckjerry.tv)

उसकी नकल देखकर आपको लगेगा कि वाकई वह एक कुत्ता है, क्योंकि उसने न केवल भौंकने की आवाज में सटीकता बरती है, बल्कि उसकी शारीरिक भाषा और व्यवहार भी कुत्ते जैसे लगते हैं। वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, और अब तक इसे लाखों बार देखा गया है।

इसे इंस्टाग्राम हैंडल fuckjerry.tv पर साझा किया गया और उसे लोगों ने बेशुमार पसंद किया है। वीडियो के कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दी हैं, और उन्होंने इसे अद्वितीय और मनोरंजनीय माना है।

 

 

 

ये भी पढ़ें: Viral Video महिला ने सिलेंडर पर किया डांस, अगले ही पल का नजारा देख छूट जाएगी हंसी