Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • साढ़े 3 मिनट में PASTA बनकर तैयार नहीं हुआ तो महिला ने ठोका 40 करोड़ का केस

साढ़े 3 मिनट में PASTA बनकर तैयार नहीं हुआ तो महिला ने ठोका 40 करोड़ का केस

नई दिल्ली: कुछ ही मिनट में फास्ट फूड के तैयार करने का दावा एक कंपनी पर वाकई भारी पड़ गया. जैसा कि हम सब जानते हैं तमाम फास्ट फूड बेचने वाली कंपनियां यह दावा करती हैं कि उनका खाना इतने मिनट में बनकर तैयार हो जाता है. आलम ऐसा होता है कि इस दावे में […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2022 18:06:07 IST

नई दिल्ली: कुछ ही मिनट में फास्ट फूड के तैयार करने का दावा एक कंपनी पर वाकई भारी पड़ गया. जैसा कि हम सब जानते हैं तमाम फास्ट फूड बेचने वाली कंपनियां यह दावा करती हैं कि उनका खाना इतने मिनट में बनकर तैयार हो जाता है. आलम ऐसा होता है कि इस दावे में आकर लोग खरीदारी भी करते हैं.

 

मार्केटिंग का यह तरीका शायद कस्टमर को लुभाने के लिहाज से काफी ठीक है लेकिन यह किसी भी ब्रांड व कंपनी की गुडविल पर निगेटिव इम्पैक्ट डाल सकता है. लिहाजा इसी से मिलता-जुलता एक वाकया सामने निकल कर आ रहा है जिसमें एक महिला ने बेहद ही बड़ा कदम उठाने का फैसला किया. आईये आपको इस मामले के बारे में ठीक से बताते हैं:

 

PASTA कंपनी पर 40 करोड़ का मुकदमा

यह मामला यूएस के Florida का है, जहाँ पर एक महिला ने यूएस की फूड कंपनी क्राफ्ट हेंज (Kraft Heinz) पर छोटा-मोटा नहीं बल्कि 5 मिलियन डॉलर का मुकदमा दायर किया है. बता दें, 5 मिलियन डॉलर भारत के हिसाब से 40 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

 

 

साढ़े 3 मिनट में PASTA नहीं बना तो…

 

दरअसल, यह महिला इस बात से ख़फ़ा थी कि कंपनी ने यह दावा किया कि पास्ता सिर्फ साढ़े तीन मिनट में बनकर तैयार हो जाएगा. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो महिला को बेहद गुस्सा आया और इसने कंपनी पर यह कहते हुए मुक़दमा लगाया कि Kraft Heinz Company (KHC) ने संघीय कानून को तोड़ा है. यह बोलकर कि वेल्वेटा माइक्रोवेवबल मैक एंड चीज कप को बनकर तैयार होने में 3.5 मिनट लगते हैं, जबकि यह सच नहीं है.

Inkhabar

कंपनी ने इस मुकदमे को ठहराया बेकार

 

इस पास्ता कंपनी के खिलाफ मुकदमा दाखिल कराने वाली महिला ने हर्जाने के लिहाज से कंपनी से 50 लाख डॉलर यानी 40 करोड़ 80 लाख रुपये की माँग कर दी. अमेरिकी फूड कंपनी ने इसे बेकार का मुकदमा ठहराया है.

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

Tags