Inkhabar

इस Horror फिल्म को देख लोग बुला रहे हैं Ambulance, ये रहा ट्रेलर

Hollywood: इन दिनों America में कम बजट वाली नॉन स्टारर फिल्म, टैरीफायर 2 किसी बुरे सपने से कम नहीं है. बावजूद इसके इसे देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो रही है. आपको बता दें कि ये फिल्म एक OTT प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है. इस Hollywood हॉरर फिल्म को करीब दो हफ्ते पहले कुछ […]

Hollywood
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2022 19:57:46 IST

Hollywood: इन दिनों America में कम बजट वाली नॉन स्टारर फिल्म, टैरीफायर 2 किसी बुरे सपने से कम नहीं है. बावजूद इसके इसे देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो रही है. आपको बता दें कि ये फिल्म एक OTT प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद है. इस Hollywood हॉरर फिल्म को करीब दो हफ्ते पहले कुछ लिमिटेड 700 थियेटरों में रिलीज किया गया था. इस फिल्म को हम ऐसे ही खतरनाक नहीं बता रहे, बल्कि हकीकत में इस फिल्म को देखकर लोगों के पसीने छूट रहे हैं.

 

क्या है इस फिल्म में?

 

इस फिल्म को देखकर किसी का भी दिल सहम सकता है. इस मूवी में खून-खराबा और थ्रिलर की सभी हदों को पार किया गया है. इस फिल्म में इस हद तक खून-खराबा और सनसनी दिखाई गई है कि लोग इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. इस फिल्म को देखने वाले अपने खतरनाक अनुभवों को सोशल सभी के आगे शेयर कर रहे हैं.

 

इस हद तक डरावने हैं सीन

इस मूवी में फिल्माए गए सीन ऐसे हैं जिन्हें देखकर कई लोग हॉल में ही उल्टी कर रहे हैं. किसी को तो इसे देखकर ठंड लगने लगती है. कई लोगों की चीखें निकलने लगाती हैं. इतना ही नहीं, लोग इस फिल्म को आधे में छोड़कर बाथरूम में जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने हॉल से निकलते ही अपने लिए Ambulance बुला ली थी.

 

हर तरफ डर और दहशत

फिल्म को बनाने वाले प्रोड्यूसर ने इस के बारे में ट्विटर पर पहले से चेतावनी भी जारी की है. किस हद तक ये आपके दिमाग को हिला कर रख देती है. ये फिल्म साल 2016 में आई टैरीफायर का फिल्म का सीक्वल है.

 

कम बजट के साथ मोटी कमाई

आपको बता दें कि इस फिल्म को बाकी बजट फिल्मों की मुकाबले बेहद कम खर्चे में बनाई गई है. इस फिल्म की लगत तकरीबन ढाई लाख डॉलर है. इस फिल्म के पहले पार्ट को भी इसी बजट में बनाया गया था.