Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • कोर्ट में घुसते ही वकील को घूरकर देखते हैं लोग, बच्ची समझकर हो जाते हैं कंफ्यूज, दलील सुन उड़ जाएंगे होश!

कोर्ट में घुसते ही वकील को घूरकर देखते हैं लोग, बच्ची समझकर हो जाते हैं कंफ्यूज, दलील सुन उड़ जाएंगे होश!

नई दिल्ली: कद का किसी की काबिलियत से कोई लेना देना नहीं होता है. किसी रिसर्च में ऐसा नहीं पाया गया कि कम लंबाई वाले लोगों की क्षमता कम होती है. देश के पूर्व पीएम रहे लाल बहादूर शास्त्री इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है, जिनकी लंबाई मात्र 5.2 फीट थी. ऐसे में आज हम आपको […]

harvinder kaur
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2024 16:03:31 IST

नई दिल्ली: कद का किसी की काबिलियत से कोई लेना देना नहीं होता है. किसी रिसर्च में ऐसा नहीं पाया गया कि कम लंबाई वाले लोगों की क्षमता कम होती है. देश के पूर्व पीएम रहे लाल बहादूर शास्त्री इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण है, जिनकी लंबाई मात्र 5.2 फीट थी. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी लंबाई मात्र 3.11 फीट है. पेशे से वो वकील है जिसका नाम हरविंदर कौर है जो पंजाब की रहने वाली है. पहली बार जब आप हरविंदर से मिलेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि कोई बच्चा आ रहा है, लेकिन कोर्ट में हरविंदर कौर की दलीलें सुन होश उड़ जाएंगे.

जब ये कोर्ट में वकीलों के साथ जाती हैं तो साथी अधिवक्ता बहुत ही ध्यान से उसे देखते हैं. कुछ अधिवक्ता तो बच्चा समझकर कंफ्यूज भी हो जाते हैं, लेकिन कोर्ट में हरविंदर कौर जब अपनी बात रखती हैं तो लोग बस उसे देखते रह जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर इनकी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे इंस्टाग्राम पर @inspirewithraja नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में बताया है कि हरविंदर कौर देश की सबसे छोटी कद वाली महिला वकील हैं जिसकी लंबाई 3.11 फीट हैं. हरविंदर कौर ने वीडियो के जरिए बताया है कि वो जब छोटी थीं तो एयर होस्टेस बनना चाहती थीं, लेकिन कम लंबाई के कारण उनका यह सपना अधूरा रह गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raja (@inspirewithraja)

 

हरविंदर कौर ने बताया कि लंबाई बढ़ाने के लिए उनके माता-पिता बहुत कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इतना ही नहीं, कम लंबाई के कारण लोग इनका मजाक भी उड़ाते थे. इस स्थिति में वो डिप्रेशन का शिकार भी हुईं. हरविंदर कौर ने कहा कि जब मैं वकालत करने के बारे में सोचा, तब भी लोग मेरी योग्यता पर सवाल उठाते थे. इस दौरान मैं मोटिवेशनल वीडियो देखकर खुद को मजबूत बनाती थी.

बिहार: UGC-NET पेपर लीक मामले में जांच करने पहुंचे CBI की टीम पर हमला, थाने में प्राथमिकी दर्ज