Inkhabar

पीएम मोदी ने देखा गौ माता का चमत्कार, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में आपने देखा होगा कि काफी चमत्कार देखा होगा. वहीं आज हम आपको एक ऐसे ही चमत्कार से रूबरू कराएंगे. जी हां… हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जो पीएम मोदी को भी हैरान कर दिया है.   संबंधित खबरें Video: ट्रैफिक में फंसी थी गाड़ियां, देखते ही […]

PM Modi tweeted, mother cow showed miracle, video went viral
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2024 19:14:53 IST

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में आपने देखा होगा कि काफी चमत्कार देखा होगा. वहीं आज हम आपको एक ऐसे ही चमत्कार से रूबरू कराएंगे. जी हां… हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जो पीएम मोदी को भी हैरान कर दिया है.

 

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

 

बता दें कि इस घटना का जिक्र खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर के दिया है. पीएम मोदी ने बताया है कि एक शख्स  बोरिंग करवा रहा था, लेकिन कोई हल नहीं निकल पा रहा था, इसके बाद ही जैसे ही गौ माता के चरण पड़े, वैसे ही उस जगह पर से पानी निकलना शुरू  हो गया. वहीं ट्विटर पर इस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

 

 

https://twitter.com/9Modiji/status/1793335372971192665?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1793335372971192665%7Ctwgr%5Ec215703828a924920ddb1679bc812dc00a9e3dd7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Fcatchnewshindi-epaper-dh4f40f081c6524c51b73bec4326c82bd1%2Fboringkaravaneparbhinahiaayapanigaumatakepairpadatehihuaachamatkardekhevideo-newsid-n611692182

 

लोग हुए हैरान

 

बता दें कि  इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी इस चमत्कार को नमस्कार कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग देखने के बाद हैरान में पड़ गए है कि क्या सच में ऐसा होता हैं. लेकिन कुछ लोग इस वीडियो को देखने के बाद गौमाता को कोटी-कोटी नमन कर रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें: पब्लिक टॉयलेट आप ने ऐसा नहीं देखा होगा, बाहर से दिखता है अंदर का, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: दुल्हे को दुल्हन ने सरेआम मारा चाटा, आखिर क्यों हुई पिटाई, पढ़ें यहां…..