नई दिल्ली: हिंदू धर्म में आपने देखा होगा कि काफी चमत्कार देखा होगा. वहीं आज हम आपको एक ऐसे ही चमत्कार से रूबरू कराएंगे. जी हां… हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जो पीएम मोदी को भी हैरान कर दिया है.
बता दें कि इस घटना का जिक्र खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर के दिया है. पीएम मोदी ने बताया है कि एक शख्स बोरिंग करवा रहा था, लेकिन कोई हल नहीं निकल पा रहा था, इसके बाद ही जैसे ही गौ माता के चरण पड़े, वैसे ही उस जगह पर से पानी निकलना शुरू हो गया. वहीं ट्विटर पर इस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/9Modiji/status/1793335372971192665?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1793335372971192665%7Ctwgr%5Ec215703828a924920ddb1679bc812dc00a9e3dd7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Fcatchnewshindi-epaper-dh4f40f081c6524c51b73bec4326c82bd1%2Fboringkaravaneparbhinahiaayapanigaumatakepairpadatehihuaachamatkardekhevideo-newsid-n611692182
बता दें कि इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी इस चमत्कार को नमस्कार कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग देखने के बाद हैरान में पड़ गए है कि क्या सच में ऐसा होता हैं. लेकिन कुछ लोग इस वीडियो को देखने के बाद गौमाता को कोटी-कोटी नमन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पब्लिक टॉयलेट आप ने ऐसा नहीं देखा होगा, बाहर से दिखता है अंदर का, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें: दुल्हे को दुल्हन ने सरेआम मारा चाटा, आखिर क्यों हुई पिटाई, पढ़ें यहां…..