Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • हाय गर्मी ! नदी में लेटा था व्यक्ति पुलिस ने समझा लाश….सब लोग रह गए हैरान Video Viral

हाय गर्मी ! नदी में लेटा था व्यक्ति पुलिस ने समझा लाश….सब लोग रह गए हैरान Video Viral

Viral Video: गर्मी के मौसम में लोग अपने को ठंडा रखने के लिए विभिन्न अजब-गजब उपाय अपना रहे हैं। कुछ लोग पंखे और कूलर को जुगाड़ से एयर कंडीशनर बना रहे हैं, जबकि कुछ लोग स्विमिंग पूल, नदी और नहरों के पानी में लेटकर गर्मी से राहत पा रहे हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर […]

policeman mistook a person lying in the river for a dead body
inkhbar News
  • Last Updated: June 11, 2024 22:22:42 IST

Viral Video: गर्मी के मौसम में लोग अपने को ठंडा रखने के लिए विभिन्न अजब-गजब उपाय अपना रहे हैं। कुछ लोग पंखे और कूलर को जुगाड़ से एयर कंडीशनर बना रहे हैं, जबकि कुछ लोग स्विमिंग पूल, नदी और नहरों के पानी में लेटकर गर्मी से राहत पा रहे हैं।

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि एक व्यक्ति नदी किनारे पानी में लेटा हुआ है। उसकी शांति को देखकर एक पुलिसकर्मी ने उसे गलतफहमी से लाश समझ लिया।

देखे वीडियो

 

पुलिसकर्मी की गलतफहमी

पुलिसकर्मी ने विडियो में दिखाई गई शांति को देखकर उसे लाश मान लिया। जब उसने उसका हाथ पकड़ा और उसे पानी से बाहर खींचा, तो व्यक्ति उठकर बैठ गया। यह घटना वीडियो बनाने वाले और पुलिसकर्मी के साथ मौजूद दूसरे व्यक्ति को भी हंसी आई।

क्या है मामला?

सोशल मीडिया पर वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर कई प्लेटफॉर्म्स पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है और लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। इस २४ सेकंड के वीडियो को सोशल मीडिया पर कई हज़ारो लिखे कमैंट्स मिले है।

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पर बोले पापा शत्रुघ्न, उन्हें नहीं बताया गया, भाई भी भयंकर नाराज