Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Pushpa Inspired Crime : पुष्पा से प्रेरित होकर शख्स ने की लाल चन्दन की चोरी, पुलिस बोली- पुष्पा धरा भी जाएगा और झुकेगा भी

Pushpa Inspired Crime : पुष्पा से प्रेरित होकर शख्स ने की लाल चन्दन की चोरी, पुलिस बोली- पुष्पा धरा भी जाएगा और झुकेगा भी

Pushpa Inspired Crime नई दिल्ली, Pushpa Inspired Crime  अल्लू अर्जुन की तमिल एक्शन फिल्म पुष्पा कितनी शानदार साबित हुई ये सिर्फ उनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही नहीं अब लोगों पर फिल्म का खुमार भी बोल रहा है. जहां अब तक केवल अभिनेता और खिलाडी ही फिल्म से प्रेरित हो रहे थे वहीं अब चोर और […]

Pushpa Inspired Crime
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2022 20:01:46 IST

Pushpa Inspired Crime

नई दिल्ली, Pushpa Inspired Crime  अल्लू अर्जुन की तमिल एक्शन फिल्म पुष्पा कितनी शानदार साबित हुई ये सिर्फ उनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही नहीं अब लोगों पर फिल्म का खुमार भी बोल रहा है. जहां अब तक केवल अभिनेता और खिलाडी ही फिल्म से प्रेरित हो रहे थे वहीं अब चोर और पुलिस भी फिल्म के दीवाने होते नज़र आ रहे हैं.

पुष्पा से प्रभावित हुए की चोरी

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा में लाल चन्दन की चोरी को बखूबी दिखाया गया है. इससे प्रभावित होक पिछले दिनों महाराष्ट्र के एक गिरोह ने ठीक उसी स्टाइल में चोरी को अंजाम दिया जैसे फिल्म में दिखाया गया है. लाल चन्दन की चोरी करने वाला ये गिरोह ठीक उसी तरह ट्रक्स में चन्दन को भरकर ले जाने की कोशिश कर रहा था जैसे फिल्म में दिखाया गया था.

ट्रक में किया चन्दन के सप्लाई का इंतज़ाम

दोषी ड्राइवर यासीन इनायतुल्लाह ने अपने ट्रक के आधे हिस्से में चन्दन की सप्लाई का इंतज़ाम किया. ख़बरों की माने तो चन्दन का ये माल महाराष्ट्र से कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के बॉर्डर पर सप्लाई किया जा रहा था. पर गांधी चौक के इलाके को पार करते हुए ये पूरा फिल्मी खेल पकड़ा गया. पुलिस द्वारा दी गयी एक रिपोर्ट के अनुसार इन ट्रकों से करीब 2.45 करोड़ रूपए का लाल चन्दन बरामद किया गया.

पुलिस बोली पुष्पा झुकेगा

इस पूरी वारदात की तस्वीर को यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी सुक्रिति माधव मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बड़ी ही फ़िल्मी स्टाइल में साझा किया. उन्होंने कथित तौर पर पुष्पा फिल्म की कॉपी कर चोरी करने वाले गिरोह को उसी अंदाज़ में सतर्क किया है जैसे फिल्म में कहां गया है. जहां उन्होने महाराष्ट्र पुलिस और चोरों की तस्वीर पर कैप्शन दिया है, कि रील लाइफ में , पुष्पा झुकेगा नहीं और रियल लाइफ में पुष्पा झुकेगा भी और धरा भी जाएगा. अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे है.

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर