Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • रेलवे ने संकटमोचन हनुमान जी को भेजा नोटिस, कहा- 10 दिनों में मंदिर खाली करें

रेलवे ने संकटमोचन हनुमान जी को भेजा नोटिस, कहा- 10 दिनों में मंदिर खाली करें

रांची. बिहार से सटे धनबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, दरअसल, धनबाद में ईस्ट सैंट्रल रेलवे ने हनुमान जी को नोटिस भेजकर 10 दिनों के अंदर मंदिर हटाने को कहा गया है. मामला धनबाद के बेकारबांध क्षेत्र का है, यहां खटिक बस्ती में रेलवे ने अपनी जमीन खाली करवाने के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 12, 2022 18:28:48 IST

रांची. बिहार से सटे धनबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, दरअसल, धनबाद में ईस्ट सैंट्रल रेलवे ने हनुमान जी को नोटिस भेजकर 10 दिनों के अंदर मंदिर हटाने को कहा गया है. मामला धनबाद के बेकारबांध क्षेत्र का है, यहां खटिक बस्ती में रेलवे ने अपनी जमीन खाली करवाने के लिए हनुमान जी को नोटिस भेज दिया है. इस नोटिस में हनुमान जी के नाम से स्पष्ट लिखा है, वहीं, इसमें ये भी लिखा है कि आपका मंदिर जिस जगह है वो रेलवे की ज़मीन है, वहां अवैध कब्जा किया गया है. इस नोटिस मिलने के 10 दिनों के अंदर मंदिर हटा लें और जमीन खाली कर वरीय अनुभाग अभियंता विभाग को सौंप दें अन्यथा आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

नोटिस में क्या लिखा

संकटमोचन को भेजे गए नोटिस में मंदिर को दस दिन के अंदर खाली करने का निर्देश दिया गया है, स्थानीय लोगों ने इस नोटिस का विरोध किया है. इस नोटिस पर लोगों का कहना है कि रेलवे की सैंकड़ों एकड़ जमीन पर अन्य धार्मिक स्थल बने हैं, जो कि मुख्य सड़क के किनारे स्थित हैं, लेकिन रेलवे कभी उधर नहीं झांकता तो अब इस मंदिर को लेकर क्यों नोटिस जारी किया गया है.

दरअसल, बेकारबांध के खटिक मोहल्ले में लोग सालों से यहाँ रह रहे हैं, यहां मुख्यत: खटिक समुदाय के लोग उत्तर प्रदेश से आए हैं. यहाँ वो सालों से झुग्गी-झोपडी में फल, मछली, सब्जी समेत अन्य छोटे-छोटे कारोबार कर अपना जीविकोपार्जन करते आए हैं, रेलवे की टीम ने मोहल्ले में सभी घरों को अवैध कब्जा बताकर खाली करने का नोटिस दिया है, सभी घरों में उनके नाम से दीवार पर नोटिस लगा दिया गया है.

 

जम्मू: एक साल ज्यादा रह चुके लोग बनेंगे वोटर, डिप्टी कमिश्नर ने जारी किया आदेश

Gaurav Yatra in Gujarat: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने झंडी दिखाकर की गौरव यात्रा की शुरुआत, जाने क्या हा इस यात्रा का मक़सद