Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मकान मालिक 12वीं की मार्कशीट देखकर किराए पर घर देने से किया इनकार, जानिए ऐसा क्यों किया?

मकान मालिक 12वीं की मार्कशीट देखकर किराए पर घर देने से किया इनकार, जानिए ऐसा क्यों किया?

नई दिल्ली: बैचलर के लिए शहर में किराए का घर ढूंढना काफी मुश्किल होता है क्योंकि लोग बैचलर को किराए पर घर देने से पहले हजार बार सोचते हैं और अगर देते भी हैं तो उनकी कुछ शर्तें भी होती है. खासकर बेंगलुरु में अगर मकान मालिक को ये मालूम पड़ जाए कि आप किसी […]

room for rent
inkhbar News
  • Last Updated: April 28, 2023 15:19:23 IST

नई दिल्ली: बैचलर के लिए शहर में किराए का घर ढूंढना काफी मुश्किल होता है क्योंकि लोग बैचलर को किराए पर घर देने से पहले हजार बार सोचते हैं और अगर देते भी हैं तो उनकी कुछ शर्तें भी होती है. खासकर बेंगलुरु में अगर मकान मालिक को ये मालूम पड़ जाए कि आप किसी आईटी कंपनी में काम करते है तो वो अपना घर आपको किराए पर देने से पहले कुछ शर्तें रखेगा. इसके बाद किराए की रकम भी ज्यादा बताएगा.

इन दिनों इंटरनेट पर व्हाट्सएप चैट का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें किराए पर घर ढूंढ रहे एक युवक और मकान मालिक बीत बातचीत दिख रहा है. इस व्हाट्सएप चैट के अनुसार कैसे एक मकान मालिक ने एक व्यक्ति को सिर्फ इस वजह से किराए पर अपना घर देने से मना कर दिया क्योंकि उस व्यक्ति को 12वीं बोर्ड परीक्षा में नंबर कम आए थे।

इस व्हाट्सएप चैट में आप देख सकते है कि सुबह करीब 9:00 से 9:30 के बीच आपस में बातचीत की गई है, जिसमें मकान मालिक ने किराए का घर ढूंढ रहे व्यक्ति से उसकी कंपनी के ज्वॉइनिंग लेटर के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, इंटर और हाईस्कूल की मार्कशीट की फोटो कॉपी देने की भी बात की है. इतना ही नहीं मकान मालिक ने अपना घर किराए पर देने से पहले उस व्यक्ति को 200 शब्दों में अपने बारे में बताने के लिए कहा है. आगे इस चैट में आप देखेंगे कि सभी डोकोमेंट देने के बावजूद भी मकान मालिक अपना घर किराए पर देने से इनकार कर दिया, सिर्फ इस वजह से मना कर दिया क्योंकि 12वीं बोर्ड परीक्षा में उसके सिर्फ 75 प्रतिशत नंबर आए थे। मकान मालिक का कहना है कि वो अपना घर किराए पर नहीं दे सकता है क्योंकि 12वीं बोर्ड परीक्षा में उसके नंबर 90 प्रतिशत नहीं हैं।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “