नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वायरल कंटेंट देखने को मिल ही जाता है फिर चाहे वो कोई वीडियो हो या फोटो। वहीं एक बार भी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा वायरल होने लगा है, जिसे देखने के बाद आप भी कहने लगेंगे यह ऑटो है या ऑटो वाले का एक घर? ऐसा इसलिए क्यूंकि इन दिनों एक ऑटो रिक्शा की अनोखी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है, जिसने हर किसी को ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया है।
दरअसल, एक शख्स ने अपने ऑटो में ऐसा खास मॉडिफिकेशन करवाया कि उसे देखकर लोग चौंक गए। इस ऑटो में सामान्य खिड़कियों के बजाय घर में लगने वाली खिड़की लगवाई गई है। यह अनोखी तस्वीर देखकर एक यात्री ने तुरंत फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जिसके बाद यह तस्वीर वायरल हो होने लगी है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पर @tanvigaikwad_9 एक यूजर ने शेयर किया गया है। इसमें यूजर ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, “इस ऑटो में एक खिड़की है, क्या?” इस फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वहीं अब तक इस ऑटो वाली पोस्ट को 2 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
This auto has a window whattt ? ? pic.twitter.com/ryplt4cjLx
— Tanvi Gaikwad (@tanvigaikwad_9) August 29, 2024
इस पोस्ट के बाद यूजर्स के मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “यह तो बिल्कुल मुंबई के 1BHK जैसा लग रहा है।” दूसरे यूजर ने मजे लेते हुए कहा, “ये एक ऑटो नहीं, बल्कि पुष्पक विमान है।” वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, “GTA 6 से पहले हमें बिजनेस क्लास का ऑटो मिल गया।” वहीं एक अन्य यूजर ने तो इसे 1BHK फ्लैट तक ठहरा दिया है। इस अनोखी खिड़की वाली ऑटो रिक्शा की तस्वीर ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है और लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: दुल्हन की विदाई हुई रॉकेट से, चौंका देने वाले वीडियो पर लोगों ने कहा-‘क्या वादा रहा’