Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सचिन तेंदुलकर ने सुशीला मीना की गेंदबाजी पर जताई खुशी, जहीर खान से पूछा ये सवाल

सचिन तेंदुलकर ने सुशीला मीना की गेंदबाजी पर जताई खुशी, जहीर खान से पूछा ये सवाल

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक लड़की जबरदस्त गेंदबाजी करती हुई नजर आ रही है। सचिन ने ट्वीट में लिखा "सहज, सरल और देखने में सुंदर। जहीर खान, क्या सुशीला मीना के गेंदबाजी में तुम्हारी झलक दिखती है?"

Sachin Tendulkar expressed happiness over Sushila Meena's bowling, asked this question to Zaheer Khan
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2024 12:38:38 IST

नई दिल्ली: क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक लड़की जबरदस्त गेंदबाजी करती हुई नजर आ रही है। यह लड़की सुशीला मीना है, जिसकी गेंदबाजी ने न केवल सचिन बल्कि उनके फैंस का भी ध्यान खींच लिया है. बता दें सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को टैग किया और उनसे एक सवाल पूछ लिया।

जहीर खान से क्या पूछा

सचिन ने ट्वीट में लिखा “सहज, सरल और देखने में सुंदर। जहीर खान, क्या सुशीला मीना के गेंदबाजी में तुम्हारी झलक दिखती है?” वीडियो में सुशीला का गेंदबाजी एक्शन स्लो मोशन में दिखाया गया है, जो जहीर खान के एक्शन से काफी मिलता-जुलता दिखाई दे रहा है। सचिन तेंदुलकर का ये ट्वीट यंग टैलेंट को मोटीवेट करने के साथ- साथ सचिन का क्रिकेट के प्रति जूनून और प्यार भी दर्शा रहा है. बता दें सचिन तेंदुलकर अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उभरते हुए खिलाड़ियों की सराहना करते रहते हैं। उन्होंने कई बार युवा क्रिकेटरों को प्रोत्साहित किया है और उन्हें बड़े मंच तक पहुंचाने में मदद की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

सचिन का क्रिकेट करियर

सचिन तेंदुलकर ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। 24 साल के शानदार करियर के दौरान सचिन ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें तोड़ना अब भी किसी भी खिलाड़ी के लिए एक चुनौती है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर सचिन के फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। फैंस ने सुशीला मीना की तारीफ करते हुए उन्हें फ्यूचर स्टार बताया। इसके अलावा अब लोगों को जहीर खान की प्रतिक्रिया का इंतजार है. देखना ये होगा कि सचिन के इस ट्वीट पर जहीर खान का क्या जवाब आता है.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया स्टार बिबेक पंगेनी का कैंसर से निधन, पत्नी सृजना सुबेदी के साथ आखिरी वीडियो वायरल