Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • शख्स पहुंचा सैलून, फिर हुई थूक से मसाज, दोनों आखें थी बंद, देखें यहां और क्या हुआ….

शख्स पहुंचा सैलून, फिर हुई थूक से मसाज, दोनों आखें थी बंद, देखें यहां और क्या हुआ….

लखनऊ: यूपी अक्सर कुछ न कुछ बातों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. वहीं इस बार भी यूपी के कन्नौज से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां तालग्राम थाना इलाके में एक नाई पर मालिश करने के दौरान थूक लगा रहा था.   संबंधित खबरें Video: ट्रैफिक में फंसी थी गाड़ियां, देखते ही […]

saloon massage
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2024 15:13:46 IST

लखनऊ: यूपी अक्सर कुछ न कुछ बातों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. वहीं इस बार भी यूपी के कन्नौज से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां तालग्राम थाना इलाके में एक नाई पर मालिश करने के दौरान थूक लगा रहा था.

 

वीडियो हुआ वायरल

 

बता दें कि वीडियो में देखा जा सकता है कि नाई एक ग्राहक के चेहरे पर मसाज कर रहा है. इसी दौरान वह अपने हाथ थूक लगाता है. हालांकि वो ऐसी हरकत दो बार करता है. वहीं थूक लगाने के बाद वह ग्राहक के चेहरे पर रगड़ता है. मसाज के दौरान ग्राहक का आंख बंद रहता है, जिस वजह से उसको इस हरकत के बारे में पता नहीं चलता है.

 

 

कार्रवाई की जाएगी

 

जब कन्नौज पुलिस को इस मामला के बारे में पता चला, तो मामला को संज्ञान लिया. वहीं पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि तालग्राम पुलिस स्टेशन ने इस मामला को दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 

 

ये भी पढ़ें: भाभी ने किया छत पर डांस, साड़ी भी पहन रखी थी, उछल-उछल कर कुदी, वीडियो देखकर फटी रह जाएंगी आखें….