Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • गर्म तेल में तल रहा था समोसा, फिर उसमें डाला हाथ, चेहरे पर भी लगाया तेल को, वीडियो देखकर दहल गए लोग…

गर्म तेल में तल रहा था समोसा, फिर उसमें डाला हाथ, चेहरे पर भी लगाया तेल को, वीडियो देखकर दहल गए लोग…

नई दिल्ली: आपने तो कई बार घर में पकवान पकाते हुए देखा ही होगा. फिर तो आप ये भी देखा ही होगा कि कढ़ाई में गरम तेल डालकर कुछ पकवान बनाया जाता है. वहीं इस बार भी इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति खोलते हुए तेल में हाथ डालते हुए […]

Samosa was being fried in hot oil
inkhbar News
  • Last Updated: August 11, 2024 14:42:19 IST

नई दिल्ली: आपने तो कई बार घर में पकवान पकाते हुए देखा ही होगा. फिर तो आप ये भी देखा ही होगा कि कढ़ाई में गरम तेल डालकर कुछ पकवान बनाया जाता है. वहीं इस बार भी इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति खोलते हुए तेल में हाथ डालते हुए देखा जा सकता है. इस शख्स ने कढ़ाई में हाथ डालकर तल रहे समोसे को बाहर निकाल लिया.

 

समोसे तल रहा है

 

वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह से एक शख्स कढ़ाई में समोसे तल रहा है. वहीं फिर वो अपने हाथ से उस समोसे को निकाल रहा है. हालांकि, ये शख्स इतना ही नहीं पर नहीं रुका, बल्कि वो उस खोलते हुए तेल से अपना मुंह भी धो रहा है.

 

 

 

 

लोग दंग रह गए

 

बता दें कि इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर रहे हैं. वहीं कई लोग तो देखने के बाद दंग भी रह गए. वहीं ये शख्स जिस तरह से खौलते हुए तेल में हाथ डालता है, न तो इसका हाथ जलता है और नाही इसे कुछ गर्म का असर होता है. ये शख्स इस तरह से खौलते तेल में हाथ डाला रहा है, मानो कि यह तेल नहीं, बल्कि पानी हो.

 

 

ये भी पढ़ें: सुर्ख लाल साड़ी पहनकर, रोड पर पैर उठाकर कर रही थी डांस, तभी हुआ कुछ ऐसा….