Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • रील बनाने के लिए जान जोखिम में डाल कर फ्लाईओवर से नीचे फेंकी स्कूटी

रील बनाने के लिए जान जोखिम में डाल कर फ्लाईओवर से नीचे फेंकी स्कूटी

नई दिल्ली: कर्नाटक से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर वायरल रील्स बनाने के चक्कर में स्कूटी से स्टंट कर रहे युवकों की स्कूटी को गुस्साई भीड़ ने फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया हैं। यह घटना टुमकुरु नेशनल हाइवे की है, जहां एक युवक को स्कूटी पर स्टंट […]

Viral Video karnataka
inkhbar News
  • Last Updated: August 18, 2024 20:56:33 IST

नई दिल्ली: कर्नाटक से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर वायरल रील्स बनाने के चक्कर में स्कूटी से स्टंट कर रहे युवकों की स्कूटी को गुस्साई भीड़ ने फ्लाईओवर से नीचे फेंक दिया हैं। यह घटना टुमकुरु नेशनल हाइवे की है, जहां एक युवक को स्कूटी पर स्टंट करते देखा गया। स्टंट देखकर वहां मौजूद लोग भड़क गए और उन्होंने चेतावनी के तौर पर उसकी स्कूटी को पुल से नीचे फेंक दिया।

भीड़ ने उठाया कदम

वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुल के ऊपर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। ये सभी लोग स्कूटी को उठाकर फ्लाईओवर से नीचे फेंकते नजर आ रहे हैं। वहीं, नीचे खड़े लोग इस घटना को चुपचाप देखते रहे। बताया जा रहा है कि कुछ लोग पुल के ऊपर खड़े होकर स्कूटी से किए जा रहे स्टंट को शूट कर रहे थे, तभी भीड़ ने यह कदम उठाया।

जान को खतरा

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आईं हैं। कुछ लोगों ने इसे सही कदम बताते हुए कहा कि ऐसे स्टंटबाज सड़क पर लोगों की जान खतरे में डालते हैं, इसलिए इन पर सख्त कार्रवाई करना जरूरी है। एक यूजर ने कमेंट किया, “अच्छा काम! उन्होंने दुर्घटना होने से बचाया।” वहीं, कुछ लोगों ने इसे कानून हाथ में लेने का मामला बताया और कहा कि इससे पैदल चलने वालों की जान को खतरा हो सकता था।

इस घटना के बाद चर्चा इस बात पर भी हो रही है कि सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं और इससे आम लोगों की सुरक्षा पर क्या प्रभाव पड़ता है। कई यूजर्स ने ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि सड़कों पर स्टंट करने वालों को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में कपल ने की कुछ ऐसी हरकत, लोगों ने शर्म से झुकाई नजरें