Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बेशर्म महिला टीचर! छात्र को भेजी न्यूड तस्वीरें और वीडियो, मन नहीं भरा तो जबरदस्ती करने लगी…

बेशर्म महिला टीचर! छात्र को भेजी न्यूड तस्वीरें और वीडियो, मन नहीं भरा तो जबरदस्ती करने लगी…

अरोयो अक्सर उस छात्र को उसके मोबाइल फोन पर मैसेज करती थी. उसने कहा, "मुझे यकीन है कि सभी लड़के मुझे पसंद करते हैं. मैं उन्हें दोष नहीं देती - मेरा सेक्सी फिगर किसी को भी आकर्षित कर सकता है." मैं अक्सर रात में तुम्हारे बारे में सोचती हूं. जब उसका पति वहां नहीं होता था तो अरोयो अक्सर छात्र से अपने घर आने पर जोर देती थी.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 7, 2024 12:22:04 IST

नई दिल्ली: एक 15 वर्षीय छात्र ने अपने 33 वर्षीय एक महिला शिक्षक पर स्नैपचैट पर उसकी न्यूड तस्वीरें और वीडियो भेजकर किशोर छात्र को बहकाने का आरोप लगाया है. जब टीचर का मन नहीं भरा तो वह छात्र को लगातार शारीरिक संबंध बनाने के लिए परेशान करने लगी. पुलिस ने छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, जबकि महिला टीचर ने कोर्ट में आरोपों को स्वीकार कर लिया है.

टीचर ने की गंदे वीडियो की डिमांड

एक ऑनलाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्र ने अपनी टीचर नताली अरोयो पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहती थी, इसके लिए वह अपने पति को छोड़ने तक की बात कर रही थी. टीचर की लगातार मांग के बाद छात्र बेहद डरा हुआ था. छात्र ने बताया कि टीचर उसे अंडरगारमेंट्स में तस्वीरें और वीडियो भेजती थी. उसने छात्र से अपने न्यूड और निजी अंगों की तस्वीरें भेजने को भी कहा. वह अक्सर घिनौनी वीडियो भेजती थी और किशोर पर ऐसे ही वीडियो भेजने के लिए दबाव भी डालती थी.

इस काम के लिए करती थी जबरदस्ती

अरोयो अक्सर उस छात्र को उसके मोबाइल फोन पर मैसेज करती थी. उसने कहा, “मुझे यकीन है कि सभी लड़के मुझे पसंद करते हैं. मैं उन्हें दोष नहीं देती – मेरा सेक्सी फिगर किसी को भी आकर्षित कर सकता है.” मैं अक्सर रात में तुम्हारे बारे में सोचती हूं. जब उसका पति वहां नहीं होता था तो अरोयो अक्सर छात्र से अपने घर आने पर जोर देती थी. जब छात्र अपने शिक्षक की हरकत से परेशान हो गया तो उसने इसकी जानकारी स्कूल अधिकारी को दी. शिक्षक ने पहले तो आरोपों को मानने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने इस आरोप को स्वीकार कर लिए. एक अदालत ने उन्हें “एक बच्चे को यौन गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसाने और एक बच्चे के साथ यौन संबंध बनाने” का भी दोषी पाया।

Also read….

हिंदुओं का ये लाडला बनेगा 2025 में प्रधानमंत्री! BJP के इस नेता ने कर दी भविष्यवाणी