Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • एस्केलेटर पर चढ़ते हुए बच्चे के साथ खेल रही थी, फिर हुआ कुछ ऐसा, देखकर उड़ जाएंगे होश…

एस्केलेटर पर चढ़ते हुए बच्चे के साथ खेल रही थी, फिर हुआ कुछ ऐसा, देखकर उड़ जाएंगे होश…

नई दिल्ली: कई बार लोग ऐसा काम कर बैठते हैं, जिसे करने के बाद उन्हें पछताना पड़ता है. वो करने से पहले ये नहीं सोचते है कि उसका अंजाम बाद में क्या होगा. कभी-कभी खेल-खेल में ही लोगों की जान चली जाती है. वहीं इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, […]

playing with her child while climbing the escalator
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2024 12:55:02 IST

नई दिल्ली: कई बार लोग ऐसा काम कर बैठते हैं, जिसे करने के बाद उन्हें पछताना पड़ता है. वो करने से पहले ये नहीं सोचते है कि उसका अंजाम बाद में क्या होगा. कभी-कभी खेल-खेल में ही लोगों की जान चली जाती है.

वहीं इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला और लड़की एक छोटे से बच्चे को एस्केलेटर पर लेकर चढ़ रही है. इसी दौरान वो दोनों मस्ती भी कर रही हैं.

 

दोनों महिला गिरी

 

वीडियो में देख सकते है की महिला और लड़की एक छोटे बच्चे को एस्केलेटर पर लेकर चढ़ रही हैं. वहीं वो दोनों चढ़ते समय बच्चे के साथ मजाक भी कर रहे हैं. कहते है न हद से ज्यादा मजाक नहीं करना चाहिए.

दरअसल इनके साथ भी यही हुआ. दोनों बच्चे के साथ पीछे की तरफ गिर जाती है, इसके बाद एक व्यक्ति आकर मदद करता है. वहीं किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई हैं, लेकिन ये हादसा गंभीर भी हो सकता था और इसमें बच्चे के साथ-साथ दोनों महिला की भी जान जा सकती थी.

 

 

लोगों ने किया कमेंट

 

बता दें कि इस वीडियो को @divyakumaari नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. वहीं इसके कैप्शन में लिखा है कि ,अरे ये एस्केलेटर बहुत खतरनाक होता है, लापरवाही नहीं करना चाहिए.

इस वीडियो को अब तक 581.1K से ज्यादा लोगों ने देख चुके हैं. वहीं कुछ लोग कमेंट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा है कि रील बनाने के चक्कर में जान भी दे देंगे. दूसरे ने लिखा है कि आजकल रील बनाने का दौर चल रहा है एस्केलेटर में.

 

 

ये भी पढ़ें: भैंस को सड़क पर आया गुस्सा, फिर वाहनों को मारी टक्कर, देखें वीडियो…