Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • गई थी स्विट्जरलैंड, वहां कर दिया अजीब कांड, भारत में मच गया हंगामा!

गई थी स्विट्जरलैंड, वहां कर दिया अजीब कांड, भारत में मच गया हंगामा!

नई दिल्ली: आज के समय में इंटरनेट पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कभी कोई घरेलू महिला डांस करती है तो कभी कोई महिला खुले बालों में पति के सामने बहतर अंदाज दिखती है.

indian women
inkhbar News
  • Last Updated: September 2, 2024 19:40:41 IST

नई दिल्ली: आज के समय में इंटरनेट पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कभी कोई घरेलू महिला डांस करती है तो कभी कोई महिला खुले बालों में पति के सामने बहतर अंदाज दिखती है. ऐसे में कभी-कभी उन्हें अपना कमेंट सेक्शन भी बंद करना पड़ जाता है. वहीं कुछ महिलाओं को इन बातों से फर्क ही नहीं पड़ता है कि कमेंट सेक्शन क्या जवाब मिल रहा है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिलाएं तौलिया वाले ड्रेस को लपेटकर छत पर कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेकर नाच रही हैं.

तौलिया ड्रेस

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @arishamitha नाम से शेयर किया गया है, जिसमें महिलाएं तौलिया वाले ड्रेस में डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि स्विट्जरलैंड का सस्ता नशा. वहीं वीडियो के ऊपर लिखा है कि हमारी उम्र बढ़ती ही जा रही है लेकिन हमारा जीवन नहीं. इनका मतलब है कि उम्र भले ही बढ़ रही है लेकिन इनकी लाइफ युवा लड़कियों की तरह है. इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि एक काले ड्रेस में महिला, जिसके हाथ में कोल्ड ड्रिंक की बोतल है और अन्य महिलाएं भी मस्ती में नाचते हुए उसके सामने आती हैं. उन्होंने तौलिए जैसे ड्रेस पहन रखा है जो जमकर मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.

सभी महिलाएं की उम्र लगभग 40 साल से ज्यादा

हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें सभी महिलाएं की उम्र लगभग 40 साल से ज्यादा हैं, लेकिन इनके मस्ती को देखकर ऐसा लगता है कि ये सभी कॉलेज स्टूडेंट्स हों. ये महिलाएं वाकई में जिंदगी की मजा ले रही हैं, जिसका वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 54 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि लाखों लोगों ने इसे लाइक किया है.

गणेश उत्सव की तैयारियों से पहले जानें दिन और पूजा की विधि