Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • छह बड़े सांप को लड़के ने हाथों में ऐसे पकड़ा, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए, देखें वीडियो में….

छह बड़े सांप को लड़के ने हाथों में ऐसे पकड़ा, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए, देखें वीडियो में….

नई दिल्ली: आपने अपनी लाइफ में कई तरह के सांप देखें होगें. कई सांप को देखकर आप डर जाते होगें. लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़का अपने होथों में 6 बड़े-बड़े सापों को उठा रखा है. वो इस कदर सांप को उठाया हुआ था […]

six big snakes boy held in his hands video viral
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2024 16:07:30 IST

नई दिल्ली: आपने अपनी लाइफ में कई तरह के सांप देखें होगें. कई सांप को देखकर आप डर जाते होगें. लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है.

जिसमें एक लड़का अपने होथों में 6 बड़े-बड़े सापों को उठा रखा है. वो इस कदर सांप को उठाया हुआ था कि, जैसे कि कोई रस्सियां को उठा रखा हो. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग दंग रह गए.

 

खुश नजर आ रहा है

 

वीडियो में आप देख सकते है कि, एक युवक होथों में बड़े-बड़े सांप को लिया हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान वो काफी खुश नजर आ रहा है. उसके चेहरे पर किसी भी तरह का डर नहीं दिख रहा है, वीडियो को जिसने-जिसने देखा वो शायद डर ही गया होगा.

दरअसल, ये मंजर ही ऐसा है कि कोई भी डर सकता है. हजारों साल से सांप का दहशत लोगों के बीच बना हुआ है. लेकिन कई लोग सांप को किसान मित्र जीव मानते है, तो वहीं हिंदू धर्म में सांप का काफी महत्व है और सांप को पूजा भी जाता है.

 

 

लोगों ने किया कमेंट

 

इस वीडियो को sarpmitra_royal_yogya नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वहीं
इस वीडियो को 30 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, खेल मत करो. तो वहीं दूसरे ने लिखा है कि, आखिर क्या मिला इस वीडियो को बनाकर, क्यों रिस्क में अपनी जान डाली.

 

 

ये भी पढ़ें: रेप, गंदा वीडियो… 8 साल तक सहती रही महिला जुल्म, प्यार पर किया अंधविश्वास, उसी ने किया खिलवाड़….