Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सांप ने मोबाइल चार्जर को बनाया शिकार, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

सांप ने मोबाइल चार्जर को बनाया शिकार, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को दहशत में डाल दिया है। इस वीडियो में एक सांप दिखाया गया है, जो एक कमरे में कंबल और तकियों के बीच छिपा हुआ है। इस सांप ने मोबाइल चार्जर को अपना शिकार बना लिया है और उसे काट […]

Snake made mobile charger its prey viral video created sensation
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2024 20:38:01 IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को दहशत में डाल दिया है। इस वीडियो में एक सांप दिखाया गया है, जो एक कमरे में कंबल और तकियों के बीच छिपा हुआ है। इस सांप ने मोबाइल चार्जर को अपना शिकार बना लिया है और उसे काट रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर ‘peddlermedia’ नामक हैंडल से शेयर किया गया है।

वीडियो में दिखा सांप का खतरनाक रूप

वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप प्लग बोर्ड में लगे चार्जर को काट रहा है। उसने चार्जर को अपने मुंह में दबा रखा है और उसे खींचने की कोशिश कर रहा है। करीब छह फीट लंबा यह सांप कई बार पलटी मारता और पूरे बिस्तर पर रेंगता नजर आ रहा है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस खतरनाक वीडियो को शेयर किए जाने के कुछ ही घंटों में 19 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सांप को मोबाइल चार्जर खींचते देख लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई चार्जर लेने आया है, उसका खराब होगा।” दूसरे ने कहा, “सांप चार्ज हो रहा है।”

देखे वीडियो

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Peddler Media (@peddlermedia)

गर्मियों में सावधानी बरतें

वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि गर्मियों में केवल लू से ही नहीं, बल्कि सरीसृपों(Reptiles) से भी सावधान रहना चाहिए। ये ठंडक में आसरा खोजने के लिए आपके कमरे में भी घुस सकते हैं। इसलिए, गर्मियों में अपने आस-पास की चीजों की दोबारा जांच करें, खासकर AC वाले कमरों में।

यह वीडियो न केवल दहशत फैलाने वाला है, बल्कि एक महत्वपूर्ण चेतावनी भी देता है कि हमें अपने घरों में सुरक्षित रहने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए।

 

ये भी पढ़ें:16 जून को सिविल सेवा परीक्षा के लिए विशेष इंतजाम, मेट्रो सेवाएं सुबह 6:00 बजे से