Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सांप को चाचाजी में लिपटा देख उड़ गए महिला के होश, देखें वीडियो यहां….

सांप को चाचाजी में लिपटा देख उड़ गए महिला के होश, देखें वीडियो यहां….

नई दिल्ली: सोशल मीडिया की दुनिया भी बिल्कुल अलग है. यहां कब और क्या वायरल हो जाए कोई नहीं जानता हैं. कुछ वीडियो इतने फनी होते हैं कि लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. तो वहीं कुछ ऐसे भी होते है, जिसको देखने के बाद हमें यकीन नहीं होता है कि क्या सच […]

Snake wrapped around an old man, video goes viral
inkhbar News
  • Last Updated: May 19, 2024 16:02:48 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया की दुनिया भी बिल्कुल अलग है. यहां कब और क्या वायरल हो जाए कोई नहीं जानता हैं. कुछ वीडियो इतने फनी होते हैं कि लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. तो वहीं कुछ ऐसे भी होते है, जिसको देखने के बाद हमें यकीन नहीं होता है कि क्या सच में ऐसा हो सकता है. जी हां… दरअसल  इस समय इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स के पास सांप लिपटा हुआ है.

 

बुजुर्ग में लिपटा सांप

 

अब आप सोचिये कि सांप को देखने के बाद ही किसी की भी हवा टाइट हो जाएगी. लेकिन ये शख्स में तो सांप ही लिपटा हुआ है. वीडियो में आप देख सकते है कि एक बुजुर्ग आदमी गहरी नींद में सोया हुआ है. बुजुर्ग को देखकर कर ऐसा लग रहा है कि वो घोड़े बेच कर सोया हुआ है.

वहीं अचानक उससे एक सांप लिपट जाता है और उसे एहसास तक नहीं होता है. तभी एक महिला उस कमरे में आती है और सांप को लिपटा देखकर कर वो हक्का-बक्का हो जाती है. वहीं वो बुजुर्ग को उठाती है. बुजुर्ग जब जागता है, तो उसके होश उड़ जाते है.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rafiq Comedy Show (@rafiqcomedyshow)

 

चाचा बाल-बाल बचे

 

बता दें कि इस वीडियो को rafiqcomedyshow नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
जिसको देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि बुजुर्ग की किस्मत अच्छी थी कि वो बाल-बाल से बच गया. दूसरे यूजर का कहना है कि चाचा के साथ तो खेल ही हो गया.

 

ये भी पढ़ें: 5 दुल्हनों की मांग में एक दूल्हे ने भरा सिंदूर, वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: बीजेपी दफ्तर तक आज AAP का मार्च, केजरीवाल ने पीएम मोदी को दी चुनौती