Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Viral Video: जब बीमार दादा जी को खुश करने के लिए परिवार ने पाया भांगड़ा

Viral Video: जब बीमार दादा जी को खुश करने के लिए परिवार ने पाया भांगड़ा

आजकल इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों का दिल छु गया है. दरअसल इस वीडियो के अंदर एक बूढ़े शख्स बीमार हालत में बेड पर लेटे हैं और उनके परिवार वाले उन्हें खुश करने के लिए डांस कर रहें हैं.

viral video
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2017 16:41:03 IST

नई दिल्ली: आजकल मोबाईल पर एक दूसरे को जोक्स, फोटोज, वीडियो भेजना आम बात है. कितने ही ऐसे मैसेज आते है जो हमें इरिटेट कर देते हैं, कई बार तो मैसेज आने के बाद भी उसे अनदेखा कर देते हैं. लेकिन बीते दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों का दिल छु गया. दरअसल इस वीडियो के अंदर दादा जी के उम्र के एक बीमार शख्स बेड पर लेटे हैं और उसके परिवार वाले बूढ़े बीमार दादा जी को खुश करने के लिए भांगड़ा कर रहें हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि उस बीमार शख्स के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए घर के बच्चे ही नहीं एक प्यारी सी बूढ़ी दादी भी सबके साथ डांस कर रही है. इस वीडियो में परिवार में एक दूसरे के प्रति प्यार को देखकर लोगों के भी चेहरे पर एक मुस्कान आ रही है. वीडियो में बूढ़ी दादी और बीमार बूढ़े शख्स के हाथ पकड़ कर भी उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश कर रहीं हैं.

https://www.facebook.com/sidhantha.suchit/videos/10214383397515100/

यह वीडियो वायरल तो तेजी से हो रहा है लेकिन यह साफ नहीं हो पा रहा है कि वीडियो कहां का और कब का है. हालांकि, परिवार वालों के प्यार से बने इस वीडियो को देखकर इंटरनेट यूजर्स का दिल छू लिया है. अब यह बात तो आप सभी जानते हैं कि कई बार बीमार लोगों को ठीक करने के लिए मेहंगी दवाइयां भी वो असर नहीं दिखाती जो अपने परिवार और खास लोगों का प्यार दिखा देता है. 

वरुण धवन ने खरीदा आलीशान घर, वीडियो में देखिए क्या कुछ है खास

न्यू ईयर 2018: घर बैठे बनाइए और जश्न मनाइए, इन 10 कॉकटेल रेसिपी के साथ

https://www.youtube.com/watch?v=s7C9oBmc5iE

Tags