Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • गली के शेर Vs जंगल के शेर, कुत्तों और शेरों की टक्कर का वीडियो हुआ वायरल

गली के शेर Vs जंगल के शेर, कुत्तों और शेरों की टक्कर का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी लोग कुछ अनोखी हरकतें करते नजर आते हैं, तो कभी जानवरों

गली के शेर Vs जंगल के शेर
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2024 01:08:06 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी लोग कुछ अनोखी हरकतें करते नजर आते हैं, तो कभी जानवरों के मजेदार पल कैमरे में कैद हो जाते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो शेर और दो कुत्तों की भिड़ंत देखी जा सकती है (गली के शेर Vs जंगल के शेर)। इस वीडियो ने लोगों का ध्यान खींच लिया है, और इसे देखकर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

शेर और कुत्तों की गली में मुकाबला

आपने वो कहावत तो सुनी होगी, “अपनी गली में कुत्ता भी शेर होता है।” यह वायरल वीडियो इसी कहावत को हकीकत में बदलता नजर आता है। वीडियो में दिखता है कि एक सोसाइटी के गेट के बाहर दो शेर आ जाते हैं और अंदर घुसने की कोशिश करते हैं। जैसे ही वे गेट के पास आते हैं, दो कुत्ते आकर उन पर भौंकने लगते हैं। शेर भी गुस्से में गुर्राते हैं, लेकिन गेट के कारण दोनों पक्ष आपस में भिड़ नहीं पाते।

आखिर में क्या हुआ?

कुछ ही देर बाद एक और शेर वहां पहुंचता है और दोनों शेर अंदर घुसने की कोशिश करते हैं, लेकिन गेट की वजह से उन्हें रोक दिया जाता है। आखिरकार शेर हार मानकर लौट जाते हैं। थोड़ी देर बाद, एक व्यक्ति आता है और गेट खोलता है, तो कुत्ते बाहर जाकर शेरों का पीछा करने लगते हैं। यह नजारा देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं।

लोगों के मजेदार कमेंट्स

यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @nirwamehta नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे 13 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यूजर्स दिलचस्प कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “लेकिन असली सवाल ये है कि कुत्ते के बाहर जाने के बाद क्या हुआ?” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “कुत्तों को पता था कि ये उनकी गली है, वो भी शेर हैं।” एक और यूजर ने मजाक में कहा, “चाचा किसे खोजने निकले थे बाहर जाकर?”

 

ये भी पढ़ें: झींगे का खतरनाक बदला, उबलते पानी में जिंदा डालने पर लड़की से लिया हिसाब, देखें VIDEO

ये भी पढ़ें: Video: बिना हेलमेट सड़क पर कर रहे थे हुड़दंग, हुआ ऐसा हाल देख कर चौंक गए लोग