Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सूरत के ज्वेलर ने 11 हजार हीरो से बनाई टाटा की तस्वीर, वीडियो वायरल

सूरत के ज्वेलर ने 11 हजार हीरो से बनाई टाटा की तस्वीर, वीडियो वायरल

गांधी नगर: सूरत के एक ज्वेलरी डिजाइनर ने अनोखी कला का नमूना पेश किया है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है। इस ज्वेलर ने 11,000 हीरों का इस्तेमाल कर प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा की एक शानदार तस्वीर बनाई है। वहीं अब इस अद्वितीय कला के निर्माण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो […]

Ratan tata Pictures made from 11 Thousand diamond, Surat Jewellers
inkhbar News
  • Last Updated: October 13, 2024 20:39:11 IST

गांधी नगर: सूरत के एक ज्वेलरी डिजाइनर ने अनोखी कला का नमूना पेश किया है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है। इस ज्वेलर ने 11,000 हीरों का इस्तेमाल कर प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा की एक शानदार तस्वीर बनाई है। वहीं अब इस अद्वितीय कला के निर्माण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बनाने में एक महीने का समय लगा

इस ज्वेलर ने बताया कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए बेहद खास था। उन्होंने कहा, “मैंने रतन टाटा को एक प्रेरणास्रोत के रूप में हमेशा माना है। उनकी दूरदर्शिता और समाज सेवा की भावना ने मुझे इस चित्र को बनाने के लिए प्रेरित किया।” तस्वीर को बनाने में एक महीने का समय लगा और इसमें विभिन्न आकारों के हीरों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह और भी आकर्षक बन गई है। वीडियो में ज्वेलर को हीरों को सावधानीपूर्वक लगाते हुए दिखाया गया है और इस प्रक्रिया को देखना दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प रहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

कला से जीता लोगों का दिल

वहीं उन्होंने इस कला के माध्यम से रतन टाटा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, जो न केवल एक सफल व्यवसायी हैं बल्कि समाज के प्रति उनकी सेवाओं के लिए भी जाने जाते हैं। वहीं इस अनूठी कृति ने लोगों का दिल जीत लिया है और ज्वेलर को सोशल मीडिया पर सराहना मिल रही है। लोग इसे देखकर आश्चर्यचकित हैं और इसे सूरत की ज्वेलरी उद्योग में एक नई उपलब्धि मान रहे हैं। इस कला के माध्यम से न केवल ज्वेलर ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है, बल्कि रतन टाटा के प्रति सम्मान भी जताया है।

ये भी पढ़ें: इन देशों में नाश्ते में खाया जाता है किंग कोबरा, पकोड़े की तरह निगल जाते हैं लोग, नहीं लगता किसी को डर