Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • क्लास में घुसते ही इमोशनल हो गई टीचर, छात्राओं ने दिया सरप्राइज, देखें वीडियो…

क्लास में घुसते ही इमोशनल हो गई टीचर, छात्राओं ने दिया सरप्राइज, देखें वीडियो…

नई दिल्ली: टीचर और बच्चों का रिश्ता बेहद खास होता है. हमने बचपन में ये सुना ही होगा कि, टीचर मां-बाप के रूप होते हैं. वहीं बच्चे कुछ टीचर को बेहद पसंद करते है. वहीं इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक टीचर क्लास में  एंट्री लेती है, फिर […]

teacher became emotional as soon as she entered the class the students surprised her
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2024 14:05:34 IST

नई दिल्ली: टीचर और बच्चों का रिश्ता बेहद खास होता है. हमने बचपन में ये सुना ही होगा कि, टीचर मां-बाप के रूप होते हैं. वहीं बच्चे कुछ टीचर को बेहद पसंद करते है. वहीं इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक टीचर क्लास में  एंट्री लेती है, फिर वह इमोशनल हो जाती है. वहीं ये स्कुल का प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाया हुआ है.

 

खास दिन होगा

 

जब आप वीडियो को देखेगें तो, मालूम होगा कि, टीचर का कोई खास दिन होगा. जी हां… ऐसा ही है… इसके बारे में बच्चों को पहले ही मालूम चल जाता है. फिर सब बच्चे ने टीचर को सरप्राइज देने के बारे में सोचा. वहीं बच्चों ने क्लास में ऐसा माहौल बनाया कि, टीचर इमोशनल हो गई. बच्चों ने शानदार एंट्री के बाद, उन्हें गिफ्ट भी दिया. हालांकि टीचर और स्टूडेंट की इस खास बॉन्डिंग को सब सलाम कर रहे हैं.

 

 

वीडियो वायरल हुआ

 

वीडियो को देखने के बाद आपको ये लगेगा कि, इस तरह का नजारा आपने पहले देखा ही होगा. इस वीडियो को  @Gulzar_sahab नाम के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है. वहीं इसके कैप्शन में लिखा है कि, हमारे स्कूल में ऐसी टीचर की जरुरत होती है, जो कि सबकी फेवरेट होती है.

 

 

ये भी पढ़ें: मॉल के एस्केलेटर में फंसा बच्ची का पैर, वीडियो देखकर कांप जाएगी आपकी रूह…