Inkhabar

स्कूल में सो रही थीं टीचर, बच्चें झल रहे थें पंखा, VIDEO वायरल…

नई दिल्ली: टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता पेरेंट्स  के तरह होता है. कई बार स्कूल कैंपस में छात्र-छात्राओं से काम करवाकर शिक्षक उन्हें प्रैक्टिकल नॉलेज देने के लिए ऐसा करवाते हैं. वहीं कई बार ऐसे भी टीचर होते हैं, जो बच्चों से जानबूझकर काम लेते हैं. वहीं इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है. […]

school teacher
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2024 14:30:41 IST

नई दिल्ली: टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता पेरेंट्स  के तरह होता है. कई बार स्कूल कैंपस में छात्र-छात्राओं से काम करवाकर शिक्षक उन्हें प्रैक्टिकल नॉलेज देने के लिए ऐसा करवाते हैं. वहीं कई बार ऐसे भी टीचर होते हैं, जो बच्चों से जानबूझकर काम लेते हैं. वहीं इसी तरह का वीडियो वायरल हो रहा है.

 

बच्चे पंखा झल रहे  हैं

 

वीडियो में आप देख सकते है कि एक टीचर फर्श पर मैट बिछाकर सो रही है और स्कूल की बच्चियां एक-एक करके उन्हें पंखा झल रही है. वहां पर कुछ बच्चियां बैठी हुई है और आपस में गपशप भी कर रही हैं. बता दें कि वीडियो को पोस्ट करने वाले ने लिखा है कि जब टीचर ही ऐसे होंगे, तो शिक्षक कैसा होगा? भयंकर गर्मी से छुटकारा पाने के लिए टीचर मासूमों बच्चों से पंखा झलवा रही है. इस वीडियो को अब तक 31 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.

 

 

 

एक्शन लेने की सिफारिश

 

वहीं वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा है कि ऐसे दोस्त ही दुश्मन कहलाते है, जो अपने दोस्त का फोन से वीडियो बना रहा है. दूसरे ने लिखा है कि मैम की तबियत ठीक नहीं हैं. वहीं कई यूजर्स ने सच्चाई जानने के लिए जांच करने को कहा, तो वहीं कोई सीधे एक्शन लिए जाने की सिफारिश कर रहा है.

 

 

ये भी पढ़ें:दुकानदार ने गंदे पानी में धोया सब्जी, देखकर भड़के लोग, वीडियो वायरल