Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ट्रक के नीचे आई बाइक में लगी आग, जिंदा जल शक, रुक कांप जाएगी वीडियो देखकर

ट्रक के नीचे आई बाइक में लगी आग, जिंदा जल शक, रुक कांप जाएगी वीडियो देखकर

तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार को डंपर ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद उसमें आग लग गई. यह घटना प्रदेश के नरसापुर चौराहे पर हुई, जिसमें बाइक सवार दशरथ गंभीर रूप से घायल हो गया.

The bike that came under the truck caught fire
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2024 20:31:06 IST

नई दिल्ली: तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार को डंपर ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद उसमें आग लग गई. यह घटना प्रदेश के नरसापुर चौराहे पर हुई, जिसमें बाइक सवार दशरथ गंभीर रूप से घायल हो गया. जिस क्षण ट्रक ने मोड़ पर दोपहिया वाहन को टक्कर मारी और उसमें आग लग गई, वह मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया। वहीं ये भीषण हादसा अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

टक्कर मार दी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थुप्रान शहर के नरसापुर चौराहे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक डंपर ट्रक ने बाइक सवार एक शख्स को टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद बाइक सवार गिर गया, जिसके बाद बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई. यह हादसा मेडक जिले के इसी चौराहे पर हुआ, जिससे स्थानीय लोग सदमे में आ गए. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज, जिस पर 1 दिसंबर, 2024 का टाइमस्टैम्प है, हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र के तुप्रान इलाके में स्थित नरसापुर चौराहे पर एक ट्रक को यात्रा करते हुए दिखाता है।

 

 

बाइक में आग लग गई

इसमें ट्रक से टकराकर बाइक के कुचल जाने और फिर उसमें आग लगने की घटना दर्ज की गई. जब ट्रक ने सड़क चौराहे पर बाईं ओर मुड़ने की कोशिश की, तो उसने बगल में चल रहे दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर गिर गया। जिसके बाद बाइक में आग लग गई. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत दशरथ को नादजिकी अस्पताल ले गए. बताया जा रहा है कि इस हादसे में बाइक सवार दशरथ गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे के कारण उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

ये भी पढ़ें: पुनीत सुपरस्टार मास्क उतारने पर हुए मजबूर, थप्पड़ों की हुई बारिश, वीडियो हुआ वायरल

Tags