Inkhabar

गरबा में लड़के ने किया कुछ ऐसा कि यूजर्स बोले-कल तेरी खैर नहीं

नई दिल्ली : नवरात्रि शुरू होते ही हर जगह माहौल भक्तिमय हो गया है। दुर्गा पूजा पंडालों से लेकर देवी की मूर्ति और सबसे खास गरबा वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। देशभर में लोग गरबा और डांडिया नाइट्स का लुत्फ उठा रहे हैं। गरबा का एक मजेदार वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल […]

Garba viral Video
inkhbar News
  • Last Updated: October 8, 2024 21:40:19 IST

नई दिल्ली : नवरात्रि शुरू होते ही हर जगह माहौल भक्तिमय हो गया है। दुर्गा पूजा पंडालों से लेकर देवी की मूर्ति और सबसे खास गरबा वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। देशभर में लोग गरबा और डांडिया नाइट्स का लुत्फ उठा रहे हैं। गरबा का एक मजेदार वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके वायरल होने की वजह भी काफी दिलचस्प है।

 

दरअसल, वीडियो में एक युवक समूह में गरबा करता नजर आ रहा है। लेकिन इस दौरान वह डांडिया की जगह हाथ में किताब लेकर पढ़ाई कर रहा है और गरबा के स्टेप भी कर रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि उसका हर स्टेप उसके दोस्तों से मैच कर रहा है। इस क्लिप को देखकर यूजर्स हैरान हैं। इस वीडियो को एक्स यूजर अंकिता ने अपने हैंडल @Memeswalimulagi पर शेयर किया है।

 

 

मस्ती मस्ती का मूड

वीडियो में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का गाना ‘ढोलिदा’ बज रहा है. युवक कुर्ता और जींस में शानदार डांस कर रहा है. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- पढ़ने वाले बच्चे कहीं भी पढ़ सकते हैं. इस वीडियो को अब तक 6 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दिया है. ज्यादातर यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद मस्ती करने के मूड में हैं.

 

यह भी पढ़ें :-