Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जीजा ने साली के रसगुल्ले पर ऐसा झपटा, यूजर्स बोले-‘भाईसाहब…बिजली से भी तेज रफ्तार’

जीजा ने साली के रसगुल्ले पर ऐसा झपटा, यूजर्स बोले-‘भाईसाहब…बिजली से भी तेज रफ्तार’

नई दिल्ली: सोशल मिडिया पर शादियों से जुड़े ऐसे वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जहां दूल्हा-दुल्हन या उनके परिवार के सदस्य कुछ मजेदार हरकतें करते नजर आते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है, जिसमें दूल्हे का अंदाज देखकर लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं पा रहे […]

जीजा ने साली के रसगुल्ले पर ऐसा झपटा, यूजर्स बोले-'भाईसाहब...बिजली से भी तेज रफ्तार'
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2024 19:00:09 IST

नई दिल्ली: सोशल मिडिया पर शादियों से जुड़े ऐसे वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जहां दूल्हा-दुल्हन या उनके परिवार के सदस्य कुछ मजेदार हरकतें करते नजर आते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है, जिसमें दूल्हे का अंदाज देखकर लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं पा रहे हैं।

 

वीडियो में एक रस्म के दौरान दूल्हे ने रसगुल्ले पर बिल्ली की तरह झपट्टा मारा है। उसकी इस करतूत से वहां के लोग हंस रहे है। वहीं, लोग इस घटना की तुलना घात लगाई बिल्ली से कर रहे है। इस वीडियो का लोग बहुत ही आनंद ले रहे हैं।

 

झपट्टा मारकर मुंह से

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तरफ दूल्हा पक्ष बैठा है, तो दूसरी तरफ दुल्हन पक्ष खड़ा है। इसी बीच दुल्हन की बहनें दूल्हे को रसगुल्ला खिलाने के लिए वहां आती हैं. जैसे ही दूल्हा रसगुल्ला खाने के लिए अपना मुंह आगे बढ़ाता है, लड़की अपना हाथ पीछे खींच लेती है. इसके बाद दूल्हा कुछ देर तक सिर झुकाकर बैठा रहता है, फिर मौका मिलते ही वह लड़की के हाथ पर झपट्टा मारकर मुंह से रसगुल्ला निगल जाता है.

बिजली से भी तेज रफ्तार

इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @HasnaZaruriHai हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जबकि कई लोगों ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा है, बहुत होशियार भाई। भाई ने भाभी को डरा दिया। वहीं, एक और यूजर का कहना है, दूल्हे के चाचा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। एक और यूजर ने कमेंट किया, भाईसाहब! बिजली से भी तेज रफ्तार से रसगुल्ले पर झपटे।

 

यह भी पढ़ें:-

शख्स ने की संस्कृत भाषा में कमेंट्री, त्रेतायुग के भगवान देखने पहुंचे क्रिकेट !