नई दिल्ली: शहरों की कॉर्पोरेट नौकरियों और जिंदगी के कई किस्से सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं। आमतौर पर लोग लिंक्डइन की मदद से जॉब के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति भी की जाती है। वहीं कई कंपनियों से जुड़ी खबरें भी देखने को मिल जाती हैं। लेकिन हाल में एक कंपनी के सीईओ को दूसरी कंपनी की सीईओ की ओर से जो मैसेज आया वह थोड़ा हैरान कर देने वाला था।
company ceo
एक कंपनी के CEO ने दूसरी कंपनी के CEO को लिंक्डइन पर मैसेज किया। दोनों में से एक ने दूसरी कंपनी के सीईओ की ओर से लिंक्डइन पर आए मैसेज का स्क्रीनशॉट साझा किया। इस मैसेज में खुली धमकी थी। मैसेज में लिखा था कि मेरी तरफ से तुम्हारे लिए पहली और अंतिम चेतावनी- मेरे कर्मचारियों को अपनी कंपनी में खींचने की कोशिश बंद करों वरना तुम्हारी कंपनी में एक कर्मचारी नहीं बचेगा। वहीं मैसेज के अंत में व्यंग करने के लहजे से हस्ताक्षर किया गया था- बहुत प्रेम के साथ।
स्क्रीनशॉट साझा करने वाली कंपनी की CEO ने पोस्ट में दोनों कंपनियों के नाम को नहीं छुपाया और लिखा कि इस तरह से खुली धमकी देने वाला नाम छुपाए जाने की विनम्रता को डिजर्व नहीं करता है। इस पोस्ट को अब तक दो मिलीयन से ज्यादा लोगों ने देखा है।
लोगों ने इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा कि आप शायद एक दूसरे को जानते है, तो यहां पोस्ट न करके अगर आप आपस में ही इस मुद्दे को सुलझा ले तो अच्छा रहेगा। इस पर पोस्ट करने वाली CEO ने कहा कि मैं तो इनकी कंपनी को जानती तक भी नहीं। वहीं एक और यूजर ने कहा कि लोग बुरी नौकरी नहीं बल्कि बुरी लीडरशीप को छोड़ते हैं। आपके मैसेज से समझ आ रहा कि आपके कर्मचारी आपकी कंपनी को क्यों छोड़कर जा रहे हैं।
यह भी पढ़े-
Cinnamon Spices में ना दाल होती है ना चीनी, फिर भी इसे दालचीनी क्यों कहते हैं?