नई दिल्ली: क्या आपने कभी देखा है कि कोई कुत्ता घास काटने वाली मशीन पर बैठकर मैदान की घास काट रहा हो? अगर अपने नहीं देखा तो इस वीडियो के माध्यम से देख लीजिए. इस वीडियो में इंसानों की तरह एक कुत्ता घास काटने वाली मशीन पर बैठकर मैदान की घास काटते हुए दिखाई दे रहा है. कुत्ते द्वारा घास काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते है कि एक कुत्ता घास काटने वाली मशीन पर बैठकर स्टीयरिंग व्हील को पकड़ रखा है और घास काटने वाली मशीन द्वारा असानी से घुम-घुम कर मैदान की घास काटते हुए दिखाई दे रहा है. घास काटने वाली मशीन का कलर लाल और पीला है. इस वीडियो को @Jazzie654) नाम के यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया है. अपलोड होने के बाद अब तक इस वीडियो को 8 लाख से अधिक लोग देख चुके है. वहीं इस वीडियो को एक हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है।
Is this dog actually mowing the lawn? ?? pic.twitter.com/7kmYUDPleE
— Jaz?️?? (@Jazzie654) April 16, 2023
कुत्ते द्वारा घास काटने का वीडियो देखने के बाद ट्विटर यूजर्स अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि लोगों को इस बात की चिंता थी कि अप्रवासी उनकी नौकरी चुरा रहे हैं, जबकि उन्हें पूरे समय अपने पालतू जानवरों को देखना चाहिए था. दूसरे यूजर ने लिखा कि मुझे नहीं पता कि मैं कैसे जानता हूं लेकिन एक काला व्यक्ति उस कुत्ते का मालिक है. तीसरे यूजर ने लिखा कि यदि आप चाहते हैं कि यह सही ढंग से किया जाए तो कभी-कभी आपको स्वयं कार्य करना होगा. चौथे तीसरे यूजर ने लिखा कि यह रिमोट से नियंत्रित लगता है. पहिया नहीं चल रहा है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “