Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • अंतिम संस्कार रोककर घरवालों ने देखा मैच, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

अंतिम संस्कार रोककर घरवालों ने देखा मैच, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: आपने अक्सर कई ऐसे मामले देखे और सुने होंगे जिसमें लोग अजीबो-गरीब कारनामें कर रहे हैं। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोग ऐसे हैरान कर देने वाले काम करते हैं। आपने अक्सर लोगों को क्रिकेट की दीवानगी में कुछ न कुछ ऐसा करते देखा होगा जिसके बाद […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2024 13:54:34 IST

नई दिल्ली: आपने अक्सर कई ऐसे मामले देखे और सुने होंगे जिसमें लोग अजीबो-गरीब कारनामें कर रहे हैं। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें लोग ऐसे हैरान कर देने वाले काम करते हैं। आपने अक्सर लोगों को क्रिकेट की दीवानगी में कुछ न कुछ ऐसा करते देखा होगा जिसके बाद आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि क्या ऐसा सच में हुआ है या नहीं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय छाया हुआ जिसमें लोग क्रिकेट के इस कदर दिवाने हुए पड़े हैं कि उन्होंने अंतिम संस्कार के बीच में मैच देखना शुरू कर दिया।

मैच की ऐसी दीवानगी पहले नहीं देखा होगी

आपने अक्सर कई लोगों को मैच को लेकर दिवाना होते हुए देखा होगा, परंतु ऐसा मामला पहले आपने नहीं सुना होगा जहां लोग अंतिम संस्कार रोक कर मैच देखने में मग्न हो गए हों। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के दौरान परिवार ने चिली और पेरू के बीच हो रहे फुटबॉल मैच को देखने के लिए मृतक के फ्यूरनल को बीच में ही रोक दिया है, इतना ही नहीं वह सभी एक बड़ी स्क्रीन पर फुटबॉल मैच का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। परिवार के लोगों के बीच में एक ताबूत है, जिसे फूलों और फुटबॉल के खिलाड़ियों की जर्सियों से सजाया गया है। इसके अलावा वहां एक पोस्टर भी है, जिस पर लिखा है कि ‘अंकल फेना…हम आपको हमेशा याद रखेंगे, आपने जो खुशी के पल दिए, उसके लिए आपका तह दिल से धन्यवाद। ’

वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी चर्चा में आया हुआ है। यह वीडियो कुल 18 सेकंड का है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट कर के अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर के लिखा है कि दूसरे दिन का फ्यूरनल रखना चाहिए था अगर आप लोगों को मैच देखने का इतना ही चस्का था तो। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा है कि हो सकता है कि मरने वाले की यही आखिरी इच्छा हो। वहीं तीसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर के लिखा है कि अंतिम मैच साथ देखकर घरवाले मृतक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर टॉम वैलेंटिनो नामक यूजर ने शेयर किया है। इतना ही नहीं इस अजीबो-गरीब घटना ने लोगों को काफी हंसाया भी है और कुछ को भावुक भी किया है।

Also Read…

डेट से बचने के लिए लड़की किया कुछ ऐसा सुनकर हो जाएंगे हैरान, पुलिस ने किया अरेस्ट