Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • शादी के बीच दूल्हे पर छाया ऐसा नशा, रस्म को बीच में छोड़कर करने लगा ये हरकत

शादी के बीच दूल्हे पर छाया ऐसा नशा, रस्म को बीच में छोड़कर करने लगा ये हरकत

शादी का दिन हर किसी के जीवन का सबसे खास और यादगार दिन होता है। हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जिसने शादी और शादी की रस्मों का ऐसा मज़ाक बनाया कि आप भी सुनकर हैरान रह जाएंगे।

Viral Pic Wedding ludo game
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2024 17:00:17 IST

नई दिल्ली: शादी का दिन हर किसी के जीवन का सबसे खास और यादगार दिन होता है। इस दिन को खास बनाने के लिए महीनों पहले से तैयारियां की जाती हैं। परिवार वाले हर रस्म को निभाने और उसे यादगार बनाने के लिए पूरी कोशिश करते हैं। हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जिसने शादी और शादी की रस्मों का ऐसा मज़ाक बनाया कि आप भी सुनकर हैरान रह जाएंगे।

मंडप को बनाया खेल का मैदान

वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि मंडप में शादी की रस्में चल रही हैं। पंडित जी मंत्र पढ़ते हुए शादी संपन्न कराने में जुटे हैं, लेकिन दूल्हे राजा का ध्यान अपनी शादी में कम और मोबाइल पर लूडो खेलने में ज्यादा है। तस्वीर में दूल्हा अपनी पीली गोटी पर चाल चलते हुए लूडो खेलता नजर आ रहा है और दूल्हे पर लूडो खेलने का नशा कुछ इस कदर छाया हुआ है कि व्यक्ति ने शादी की रस्मों को बीच में छोड़ उसे खेल के मैदान जैसा बना दिया है।

यह तस्वीर @Muskan_nnn नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गई है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है भाई की अपनी प्राथमिकताएं हैं। तस्वीर सामने आते ही यह तेजी से वायरल हो गई। अब तक इसे 4.62 लाख व्यूज और 10 हजार लाइक्स मिल चुके हैं।

यूजर्स ने जताई नाराजगी

तस्वीर वायरल होते ही इंटरनेट पर लोगों की नाराजगी देखने को मिली। कई लोगों ने इस हरकत को शादी की पवित्रता के खिलाफ बताया। एक यूजर ने कमेंट किया कि शादी हो रही है या मजाक चल रहा है?” वहीं एक अन्य ने लिखा, लूडो इतना जरूरी है कि शादी तक इंतजार नहीं कर सकता। हालांकि कुछ ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लेते हुए मजाकिया कमेंट भी किए।

ये भी पढ़ें: नयनतारा ने धनुष के लिए किया क्रिप्टिक पोस्ट, कहा ब्याज के साथ सब वापस मिलेगा