Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • दूल्हे ने 60 साल की उम्र में रचाई इस दुल्हन से शादी, ऐसा है अनोखा प्यार

दूल्हे ने 60 साल की उम्र में रचाई इस दुल्हन से शादी, ऐसा है अनोखा प्यार

नई दिल्ली: कहते हैं कि प्यार की न तो कोई उम्र होती है और न ही सीमा, जब कोई अपना दिल किसी को दे बैठता है तो वो किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हो जाता हैं. कुछ ऐसी ही एक प्यार की कहानी है जो आज से करीब चार साल पहले 2 लोगों […]

love story
inkhbar News
  • Last Updated: February 22, 2023 13:45:44 IST

नई दिल्ली: कहते हैं कि प्यार की न तो कोई उम्र होती है और न ही सीमा, जब कोई अपना दिल किसी को दे बैठता है तो वो किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हो जाता हैं. कुछ ऐसी ही एक प्यार की कहानी है जो आज से करीब चार साल पहले 2 लोगों के बीच देखने को मिली थी, जिनकी उम्र 60 साल से अधिक थी. उन्होंने इस उम्र में शादी करने का निर्णय लिया और आज भी दोनों की प्यार की कहानी को लेकर लोग खूब चर्चा करते हैं।

वृद्धाश्रम में बुजुर्गों ने रचाई शादी

केरल के त्रिशूर में सरकार द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में पहली बार एक ऐसी शादी का साक्षी बनी जहां एक बुजुर्ग कपल को अपने 60 की आयु में प्यार हो गया. उन्होंने 28 दिसंबर 2019 को राज्य मंत्री वीएस सुनील कुमार की उपस्थिति में शादी की. बुजुर्ग महिला लक्ष्मी अम्मल ने 65 साल की उम्र में अपने पति के सहायक के रूप में काम करने वाले शख्स से प्यार करने और शादी करने के बारे में कभी ऐसा सोचा नहीं होगा.

शादी के दौरान पारंपरिक रस्में भी निभाई

केरल के इरिंजलकुडा के मूल निवासी कोचनियान मेनन को उनके परिवार ने छोड़ दिया, जिससे उन्हें वृद्धाश्रम में जाने पर मजबूर होना पड़ा. इसके बाद जल्द ही दोनों आपस में घुल मिल गए और जैसे-जैसे उन्होंने आपस में अपनी लाइफ की परेशानियों को शेयर किया, वैसे-वैसे ही उनके बीच प्यार बढने लगा और उन्होंने एक-दूसरे से शादी करने का निर्णय ले लिया. कपल ने अन्य बुजुर्ग साथी के साथ अपने बारे में कहा और खुशी-खुशी शादी करने के लिए कह दिया. दोनों ने शादी का आयोजन रखा और रीति-रिवाज के अनुसार शादी करने का फैसला लिया. वहां उनके दोस्तों ने मेंहदी, संगीत, नाच और शादी के अन्य पारंपरिक रस्में भी निभाई. उनकी प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई.

भिवानी कांड: आरोपी मोनू मानेसर की पिस्टल होगी जब्त, गाने पर बनाया Video Viral

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, मध्य प्रदेश में बंद होंगे शराब के सभी अहाते