Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • जिस होटल में बर्तन धोती थी लड़की, उसे ही दो साल के अंदर खरीद लिया

जिस होटल में बर्तन धोती थी लड़की, उसे ही दो साल के अंदर खरीद लिया

नई दिल्ली: जरा सोचिए कोई इंसान होटल में बर्तन धोने का काम कर रहा हो और वह वहां से कमाए हुए पैसों से अपना जेब खर्च, कॉलेज खर्च और अन्य खर्च पूरा करता हो. ये सब पूरा होने के बाद एक दिन ऐसा आ जाए कि वह इंसान उसी होटल को खरीदकर उसका ओनर बन […]

restaurant owner
inkhbar News
  • Last Updated: May 21, 2023 11:25:02 IST

नई दिल्ली: जरा सोचिए कोई इंसान होटल में बर्तन धोने का काम कर रहा हो और वह वहां से कमाए हुए पैसों से अपना जेब खर्च, कॉलेज खर्च और अन्य खर्च पूरा करता हो. ये सब पूरा होने के बाद एक दिन ऐसा आ जाए कि वह इंसान उसी होटल को खरीदकर उसका ओनर बन जाए तो ये जानकार हर कोई आश्चर्य में पड़ जाएंगा. लेकिन अमेरिका के ओहियो शहर की रहने वाली एक 18 वर्षीय लड़की के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। 18 वर्षीय लड़की जिस होटल में बर्तन धोने का काम करती थी उसी होटल को कुछ की सालों में खरीद लिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के ओहियो शहर की रहने वाली 18 वर्षीय लड़की का नाम सामंथा है. इतनी कम उम्र में सामंथा ने अपना बिजनेस भी शुरू कर दिया है. इस बिजनेस में मजदूर के रूप में सामंथा काम कर रही थी लेकिन अब वह मालकिन बन गई है. सामंथा ओहियो शहर में पॉट वॉशर का काम करती थी और वह धीरे-धीरे कुक बन गई. हाईस्‍कूल की पढ़ाई समाप्त होने के बाद सामंथा ने कॉलेज में जैसे ही दाखिला लिया तो जेब खर्च के लिए एक रेस्त्रां (restaurant) में बर्तन धोने का काम शुरू कर दिया और कुछ दिनों के बाद उसी रेस्त्रां में कुक बन गई. उसके द्वारा बनाए गए खाने का स्वाद लोगों को खूब पसंद आया.

इसी दौरान उसे खबर मिली कि रेस्त्रां के माल‍िक अब इसे बेचना चाहते हैं और वह इसके लिए ग्राहक ढूंढ रहे हैं. तभी सामंथा ने इसे खरीदने का प्लान बना लिया. लेकिन इस रेस्त्रां के लिए उसे पैसों की बहुत आवश्यकता थी लेकिन सामंथा के पास इतने रुपए नहीं थे. सामंथा ने अपनी सारी सेविंग्स निकाली और अपने दोस्तों से भी उधार लिया, इसके बावजूद भी पैसे पूरे नहीं हुए. जिसके बाद सामंथा ने अपने घर से कुछ पैसे लिए तब जाकर कुछ पैसे एकत्रित हुए. लेकिन तब भी कुछ पैसे कम पड़ रहे थे. अंत में सामंथा ने होटल के मालिक से बात की और अपनी पूरी बात बताई। इसके बाद होटल के मालिक मान गए और सामंथा होटल की मालकिन बन चुकी है. अब वह पूर्व मालिक के शेष बचे हुए पैसों को धीरे-धीरे चुका रही है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “