Inkhabar

पति ने चाकू मारकर बीवी को दफना दिया, फिर कैसे बच गई जान?

नई दिल्ली: आजकल के समय में मियां-बीवी के बीच के झगड़े आम हो गए हैं. ऐसे में कई बार ये झगड़े इस कदर तक बढ़ जाते हैं की दोनों में से किसी की जान तक चली जाती हैं. आपको बता दें, हाल-फिलहाल का ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पति पत्नी के बीच […]

खबर ज़रा हटकर
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2022 16:29:11 IST

नई दिल्ली: आजकल के समय में मियां-बीवी के बीच के झगड़े आम हो गए हैं. ऐसे में कई बार ये झगड़े इस कदर तक बढ़ जाते हैं की दोनों में से किसी की जान तक चली जाती हैं. आपको बता दें, हाल-फिलहाल का ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पति पत्नी के बीच किसी बात पर अनबन हुई और बात इस हद तक बढ़ गई कि पति ने अपनी बीवी को चाकू मार दिया। इसके बाद पति ने अपनी बीवी को एक सुनसान जगह ले जाकर उसे दफना दिया। लेकिन बात यहीं पर ख़त्म नहीं होती….. जी हां, इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसका अंदाजा आप नहीं लगा सकते। आपको बता दें, जिंदा दफनाने के बाद भी बीवी बच जाती है.

 

चल रहा था प्रॉपर्टी विवाद

बताते चलें कि ये घटना US के वॉशिंगटन की है. खबर के मुताबिक एक कपल के दरमियान काफी अरसे से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों ने तलाक की अर्ज़ी भी डाली हुई थी. दोनों एक दूसरे से अलग ही रह रहे थे. इसी दौरान एक दिन दोनों की मुलाकात हुई और फिर से दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी पर चाकू से वार कर दिए.

 

हाथ-पैर भी बांधे

पति ने बीवी को चाकू से मारने के बाद उसे पास के ही एक कब्र में ले जाकर दफना दिया. इतना ही नहीं, आरोपी पति ने अपनी बीवी के हाथ-पैर भी बांध दिए थे ताकि वो मशक्कत करने के बाद भी बाहर ना आ सके. लेकिन इसी बीच बीवी की सांसे चल रही थी और महीना की हाथ वाली एप्पल वॉच एक्टिव हो गई. इस घड़ी ने महिला के कुछ रिश्तेदारों को तुरंत ही मैसेज भेज दिया. फिर मौके पर उसके रिश्तेदार पुलिस को लेकर वहां पहुंच गए. तत्काल उसे वहां से निकालकर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. जिसके बाद महिला के बयान के आधार पर आरोपी पति की करतूत पता चली. पुलिस की टीम ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

 

 

यह भी पढ़ें