नई दिल्ली: कई लोग अपने धन का बहुत दिखावा करते हैं। ऐसे ही एक शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स अपनी कार की डिक्की खोलता है जिसमें सोने की ईंटें भरी हुई हैं।

जहां एक तरफ लोग पैसा कमाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों के पास बिना कुछ किए ही अकूत संपत्ति हो जाती है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जहां लोग अपनी लग्जरी लाइफ दिखाकर दूसरों को परेशान करने की कोशिश करते हैं. कई लोग नोटों के बिस्तर पर सोते नजर आते हैं तो कुछ लोग अपनी लग्जरी कारों का कलेक्शन दिखाते हैं। हाल ही में एक ऐसे ही अमीरजादे का वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स ने अपनी कार की डिग्गी में सोने की ईंटें भर रखी हैं. फोन पर बात कर रही हरे कोट वाली लड़की को जब आदमी की इस अमीरी की झलक दिखती है तो उसकी आंखें और कदम दोनों अचानक रुक जाते हैं.

कार की डिक्की सोने की ईंटों से भरी हुई थी

किसी शख्स की इतनी संपत्ति देखकर कोई भी यही सोचेगा कि काश उसके पास भी इतनी संपत्ति होती। उस शख्स ने खुद इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया है. इस वीडियो में देख सकते है कि जब बोरिस सड़क किनारे अपनी लग्जरी कार की डिक्की खोलते हैं तो उसमें सोने की ईंटें भरी हुई नजर आती हैं. उसी वक्त वहां से गुजर रही हरे कोट वाली एक लड़की ये नजारा देखकर हैरान हो जाती है. बोरिस अपने हाथ में 3 सोने की ईंटें लेकर खड़ा है। इधर, लड़की इतना सारा सोना देखकर हैरान हो जाती है और वह वहीं रुक जाती है और बोरिस को देखने लगती है। हरे कोट में लड़की के हाव-भाव से साफ है कि उसे यकीन ही नहीं हो रहा कि कोई कार में इतनी सारी सोने की ईंटें लेकर घूमता हुआ मिलेगा.

बोरिस इसी तरह के वीडियो शेयर करते हैं

बोरिस बातिशचेव आए दिन अपनी संपत्ति के ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। उनका हर वीडियो खूब वायरल भी होता है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बोरिस अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से करीब 3.5 लाख रुपये कमाते हैं, अन्य प्लेटफॉर्म से होने वाली कमाई अलग है। इस वीडियो के कुल 3 क्लिप शेयर किए गए हैं, जिसे 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो को अब तक लाखों लोग लाइक भी कर चुके हैं. वहीं हजारों लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- काश मैं इतना अमीर होता. दूसरे ने लिखा- भाई, अगर आप ये सोने की ईंटें फेंकने वाले हैं तो प्लीज मुझे दे दो। तीसरे ने लिखा- लड़की के एक्सप्रेशन देखकर साफ लग रहा है कि अब वह उस शख्स को शादी के लिए प्रपोज करेगी।

Also read…

BHU Jobs 2024: BHU के इन पदों पर नौकरी पाने का शानदार मौका, आवेदन ऑफलाइन भी भेजने होंगे