नई दिल्लीः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन लोग अलग-अलग वीडियो पोस्ट करते हैं और उनमें से कुछ वीडियो जो मजेदार या हैरान करने वाले होते हैं, वायरल हो जाते हैं। अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं, तो आपने ऐसे कई वायरल वीडियो देखे होंगे और उन्हें देखने के बाद रिएक्शन भी दिए होंगे। एक वीडियो अभी भी वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर टीवी देख रहे हैं। लेकिन टीवी पर कोई फिल्म या सीरियल नहीं चल रहा है, बल्कि बेड पर बैठी लड़की का फोन कनेक्ट है और वो जो कुछ भी कर रही है, वो टीवी पर दिख रहा है। लड़की बेड पर बैठकर अपने बॉयफ्रेंड से बात कर रही है, जो टीवी पर साफ दिख रहा है और घरवाले भी देख रहे हैं। जब लड़की की नजर टीवी पर जाती है, तो वो भी हैरान रह जाती है।
Toofan ke pehle wali shanti hai yeh ? pic.twitter.com/LBMuEuXlyk
— ???????? (@sarcasqo) November 6, 2024
एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया गया ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आपने अभी जो वीडियो देखा, उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @sarcasqo नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘यह तूफान से पहले की शांति है।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अब इसके बाद धमाका होगा। दूसरे यूजर ने लिखा- पूरा प्रोग्राम फोन पर चल रहा है।
ये भी पढ़ेंः- Video: ठंड से बचाने के लिए जुगाड़ कि जगह बनाया मौत का सामान? देखकर हैरान रह गए लोग
हराम-हराम चिल्लाते हैं ये मुल्ला! मौलवियों को मुस्लिम आदमी ने लगाईं ऐसी क्लास, देखकर चौंक जाएंगे