Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Viral Video: चोर का पहले तवे से सिर फोड़ा, फिर दौड़ाया, शख्स ने किया बुरा हाल

Viral Video: चोर का पहले तवे से सिर फोड़ा, फिर दौड़ाया, शख्स ने किया बुरा हाल

नई दिल्ली: वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर एक शख्स के घर में घुस जाता है और उसे भगाने के लिए वह फ्राइंग पैन की मदद से चोर का सिर फोड़ देता है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर एक शख्स के घर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2024 10:14:21 IST

नई दिल्ली: वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर एक शख्स के घर में घुस जाता है और उसे भगाने के लिए वह फ्राइंग पैन की मदद से चोर का सिर फोड़ देता है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर एक शख्स के घर में घुस जाता है और उसे भगाने के लिए वह फ्राइंग पैन की मदद से चोर का सिर फोड़ देता है.

आज पूरी दुनिया सोशल मीडिया के युग में जी रही है। छोटी घटना हो या बड़ी घटना कुछ ही सेकेंड में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आपके घर में कोई चोर घुस जाए तो आप क्या करेंगे? कई बार ऐसी घटनाएं होने पर लोगों का दिमाग काम करना बंद कर देता है.ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ भी हुआ, जब एक चोर उसके घर में चोरी करने के लिए घुसा तो उसने तवा उठाकर चोर का इतना पीछा किया कि चोर भी अपना आपा खो बैठा. यह घटना कुछ ही सेकेंड में सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई. आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या है.

चोर अपनी जान बचाकर भाग गया

दरअसल, यह मामला शिकागो का है, जहां विलियम नाम के एक शख्स को ऑफिस से लौटते वक्त फोन पर अलर्ट मिला कि उसके घर में एक चोर घुस आया है. ऐसे में विलियम ने घर में घुसते ही फ्राइंग पैन उठाया और चोर को मारने के लिए उसके पीछे पहुंच गए. चोर अपनी जान कैसे बचाऊं चिल्लाता हुआ घर के बगीचे में दाएं-बाएं भागने लगा.विलियम ने फ्राइंग पैन से चोर पर कई बार हमला किया लेकिन अंत में चोर अपनी जान बचाने के लिए मुख्य द्वार से भाग गया। इसके तुरंत बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई और चोर के पीछे भागती नजर आई। इसके बाद पुलिस ने उस चोर को पकड़ लिया. यह पूरी घटना घर के गार्डन में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

देखें वीडियो

 यूज़र्स की प्रतिक्रियाएँ

वीडियो को जेसन विलियम्स नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 13 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया जा चुका है. ऐसे में वीडियो को लेकर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ये सब क्या है, मैं कुछ देर के लिए हैरान रह गया. एक अन्य यूजर ने लिखा…सही सबक सिखाया, पकड़कर उसका सिर फोड़ना पड़ा. तो दूसरे यूजर ने लिखा… भविष्य में ये चोर कभी किसी के घर में घुसने की हिम्मत नहीं करेगा.

Also read…

NEET परीक्षा धांधली को लेकर सरकार आई एक्शन में , रातों-रात लिए गए 3 बड़े अहम फैसले